बकरी पालन कर व्यवसायिक रूप से बने आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गुरुवार को बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 35 प्रशिक्षुओं को भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अभिष कुमार ने प्रमाणपत्र दिया।

मुख्य प्रबंधक ने कहा कि बकरी पालन कर स्वरोजगार बने और दूसरों को भी बकरी पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सुधीर कुमार झा ने कहा कि बकरी पालन के लिए जिला पशुपालन कार्यालय में आवेदन देकर नजदीक के बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। ताकि उक्त ऋण की राशि से बकरी पालन का व्यापार कर सके। उन्होंने कहा कि बकरी पालन से होने वाली आमदनी में से कुछ रुपये समय-समय पर बैंक को देते रहेंगे तो ऋण भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के बेरोजगार युवकों को बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेंगे। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिये गए दस दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में 18 से 45 वर्ष उम्र के 35 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षुओं को संस्थान के अतिथि प्रशिक्षक समरेन्द्र कुमार द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर फेकल्टी व कोर्स को-आर्डिनेटर अमरदीप कुमार, संस्थान के फैकल्टी राम मोहन झा, कार्यलय सहायक लोकेश कुमार, प्रवीण राज सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार