रहस्यमय बीमारी से तीन की मौत मामले की जांच करने पहुंचे सीएस

संसू.,बड़हिया (लखीसराय)। बड़हिया नगर क्षेत्र की कार्ड संख्या 21 ताजपुर छह दिनों के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय बीमारी से हुई मौत मामले की जांच करने गुरुवार को लखीसराय के सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी पहुंचे। उनके साथ स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनोद कुमार सिन्हा सहित अन्य कर्मी भी थे। पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने एक सप्ताह के घटनाक्रम का फीडबैक लिया। इस दौरान मेडिकल टीम ने पीड़ित परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों की डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया सीएस ने बताया कि पूर्व में लिए गए सभी लोगों का आरटीपीएस, मलेरिया आदि की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। पीने के पानी की जांच के लिए सैंपल पीएमसीएच, पटना भेजा गया है। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अगर पानी में कुछ रासायनिक तत्व पाया जाता है तो उसे पीएचईडी विभाग को जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसा कि पता लगा है कि जिनकी मृत्यु हुई है उसमें एक आदमी जोंडिस के शिकार थे।वहीं एक युवती में हीमोग्लोबिन की कमी थी। पीड़ित परिवार के कुछ सदस्यों की डेंगू की जांच के लिए सैंपल लिया गया है। उसे जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जानकारी हो कि वार्ड संख्या 21 के अनिल यादव की पत्नी रामसखी देवी की मौत गत गुरुवार को, अनिल यादव के भाई भोला यादव के पुत्र सिजली कुमार की शनिवार को एवं अनिल यादव की बहु व बिजली कुमार की पत्नी मौसम कुमारी की मौत उसके बाद हो गई। सभी को मामूली बुखार की शिकायत थी। इस मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाक्टर विनोद कुमार सिन्हा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अन्नू कुमार, केटीएस दिलीप मालाकार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


अन्य समाचार