इलेक्ट्रिशियन की हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ केस, तीन से हो रही पूछताछ

संवाद सहयोगी, किशनगंज : एमजीएम इलेक्ट्रिशियन हत्याकांड मामले में टाउन थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ रही है। बीते मंगलवार की रात मेडिकल कालेज के इलेक्ट्रिशियन पप्पू गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में सदर थाने में फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया गया है।

हत्या का मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुटी हुई है। पुलिसिया पूछताछ में कई बातें अबतक सामने आई हैं। जिसका खुलासा करने से पुलिस इन्कार कर रही है। इसके साथ ही काल डिटेल से भी कई बातें सामने आने की बातें कही जा रही हैं। हालांकि पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने घटना स्थल से भी कुछ साक्ष्य इकट्ठा की है। काल डिटेल के आधार पर भी पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को भी कई संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी की है। पुलिस जल्द ही हत्या कांड की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा कर रही है। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात को पुरबपाली में एक निजी क्लिनिक के समीप एमजीएम मेडिकल कालेज के स्टाफ पप्पू गुप्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इधर पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को पैतृक गांव नवगछिया ले जाया गया। एसपी डाक्टर इनामुल हक मेंगनु ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना को लेकर कई बातें सामने आ रही है। घटना का जल्द उदभेदन कर लिया जाएगा।
पार्टी को धारदार बनाने के लिए चलाया जाएगा सदस्यता अभियान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार