जिप सदस्या ने बैठक में की मनरेगा कार्य में अनियमितता की जांच की मांग

संवाद सूत्र टेढ़ागाछ (किशनगंज) : जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने जिप की बैठक में टेढ़ागाछ प्रखंडाधीन के जन समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से जिला परिषद की बैठक में रखा। जिसमें भूमि प्राप्त भवन हीन विद्यालयों में भवन निर्माण कराने की मांग की गई है। बताते चलें कि नव प्राथमिक विद्यालय धोकड़झाड़ी, नव प्राथमिक विद्यालय सिरपुटोला बीबीगंज, प्राथमिक विद्यालय मालीटोला सहित अन्य विद्यालयों में भवन निर्माण कराने की मांग विभाग से की गई।

जिप सदस्या ने उच्च विद्यालय बीबीगंज में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई में आ रही बाधाओं को देखते हुए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की मांग की। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाकोल विगत दिनों रेतुआ नदी में विलीन हो चुका था। उसे मध्य विद्यालय बगुलाहागी में स्थानांतरित कराने की मांग की। उन्होंने बिजली की समस्या से लगातार जूझते नागरिकों को राहत देते हुए आपूर्ति को सूगम बनाने की मांग के साथ ही सिचाई के लिए सरकार द्वारा संचालित कई बोरिग में खराबी को दूर करने के लिए मांग उठाया। मनरेगा योजना अंतर्गत चिल्हनियां एवं कालपीर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कार्य करवाया गया था। सदस्या ने मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता एवं राशि के दुरुपयोग को देखते हुए जांच की मांग बैठक में की। उप स्वास्थ्य केंद्र बेणुगढ़ में जर्जर भवन निर्माण के साथ साथ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बीबीगंज में स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल करने की मांग बैठक में उठाई। इसके अलावा 2017 के बाढ़ में कई सड़क व पूल के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी निर्माण नहीं होने का मुद्दा उठाया। पथ निर्माण विभाग तरफ से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया था। जिसमें डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क में घटिया सामग्री लगाने से सड़क टुटना शुरू हो गया है। इसको देखते हुए विभाग से जांच करने की मांग की गई है
पार्टी को धारदार बनाने के लिए चलाया जाएगा सदस्यता अभियान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार