मोतिहारी के वीएन सिंह बने भारतीय साइक्लिग टीम के मुख्य कोच

मोतिहारी । बिहार के मोतिहारी के रहने वाले विजय नारायण सिंह (वीएन सिंह) को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा भारतीय साइक्लिग टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। मुख्य कोच नियुक्त होने पर राज्य साइक्लिग संघ व जिला साइक्लिग संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों में हर्ष है। श्री बीएन सिंह 28 जुलाई से 8 अगस्त तक वर्जिन भांग, इंग्लैंड में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रकुल खेल की साइक्लिग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारतीय दल के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। साइक्लिग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि यह राज्य के साइक्लिग परिवार के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है। श्री बीएन सिंह ने राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार व सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि मुख्य कोच नियुक्त होने पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों में ़खुशी का माहौल है। मुख्य कोच नियुक्त होने पर आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण उम्मीद है कि बीएन सिंह के नेतृत्व में भारतीय दल अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे। मुख्य कोच नियुक्त होने पर जिला संघ के अध्यक्ष व सचिव के अलावा मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, संरक्षक में क्रमश: सुरेश कुमार व अरविद कुमार, उपाध्यक्ष में क्रमश: शैलेन्द्र मिश्र बाबा व विजय सिंह, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, तकनीकि निदेशक मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, कोच आदित्य कुमार सहित संघ के सभी सदस्यों व खिलाड़ियों ने बधाई दी है। स्टेट एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह, संरक्षक रमेश चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष आदित्य विक्रम, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, कोच एके लुईस ने बधाई दी है।


अन्य समाचार