सिगारीटांड़ में फूड प्वाइजनिग से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार

संवाद सूत्र खैरा( जमुई) : सिगारीटांड़ गांव में शुक्रवार की सुबह का बासी खाना खाने से एक ही परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिग का शिकार हो बीमार पड़ गए। इस मामले की सूचना पाकर खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. नवल किशोर सहित पूरी मेडिकल टीम सिगारीटांड़ पहुंची तथा सभी लोगों का इलाज किया गया। बीमार लोगों की पहचान सिगारीटांड़ गांव निवासी महादेव साह, उनकी पत्नी उर्मिला देवी तथा उनके दो बेटे एवं एक बेटी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार महादेव साह के घर खाने में सुबह चावल बना था। शाम को वही बचा हुआ चावल परिजनों ने गर्म किया और दिन की बची हुई सब्जी के साथ उसे खाया था। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। धीरे-धीरे एक-एक करके उल्टी और दस्त का शिकार होने लगे। लगातार उल्टी और दस्त होने से सभी की स्थिति काफी खराब हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण के द्वारा इसकी सूचना खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित रंजन को दूरभाष पर दी गई। डा अमित रंजन के नेतृत्व में खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डा नवल किशोर तथा एक मेडिकल टीम को जांच के लिए सिगारीटांड़ भेजा गया। जहां सभी का इलाज किया गया है। चिकित्सक डा. किशोर ने बताया कि चार लोगों की स्थिति में सुधार हो रहा है। जबकि एक की स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में दिन का बचा हुआ दूषित खाना खाने से यह समस्या हुई है। उन्होंने लोगों से भी कहा कि वह बरसात के मौसम में ऐसा करने से परहेज करें।


अन्य समाचार