धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा झंडोत्तोलन

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में मनाया जाएगा। समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता केडी प्रौज्जवल ने की। अपर समाहर्ता ने समारोह के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से मुख्य कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। वहां झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। झंडोत्तोलन के पश्चात् पदाधिकारीगण अपने चिन्हित महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कोविड 19 को लेकर अतिथियों को ई-आमंत्रण भेजने का निर्देश दिया।


बैठक में अपर समाहर्ता ने शहरी एवं समारोह स्थल पर विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम पूर्णिया को ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर पूर्णिया ,अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया को सफाई अभियान की देखभाल करने का दायित्व सौंपा गया है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया को मंच निर्माण बैरिकेडिग एवं रंगाई पुताई तथा कोविड-19 के मद्देनजर मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में मजबूती के साथ मंच का निर्माण तथा बैरिकेडिग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
कोविड 19 के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 का लाइव प्रदर्शन सोशल मीडिया फेसबुक वेबकास्टिग, केबल टीवी आदि के माध्यम से कराने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला योजना पदाधिकारी पूर्णिया तथा आईटी प्रबंधक पूर्णिया को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। समाहरणालय चौक, आएन साव चौक से स्टेडियम तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षों की भी रंगाई करने का निर्देश दिया गया है। उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था सु²ढ़ एवं यातायात सुगम बनाने को लेकर शहर के सभी चौक चौराहों के यातायात व्यवस्था ट्राफिक डीएसपी पूर्णिया एवं विधि व्यवस्था नियंत्रण रखने की जिम्मेवारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को दी गई है। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक दवाओं एवं कर्मियों की व्यवस्था निर्धारित स्थानों पर करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवसर पर परेड में जिला सत्र पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशाम दस्ता भाग लेंगे। उन टुकड़ियों का अभ्यास 9 से 13 अगस्त 2022 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रात: 8: 30 बजे से शुरू होगा। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

अन्य समाचार