गुरुरबाद में पोस्टरबाजी के बाद सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च अभियान

फोटो- 30 जमुई- 26

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): बरमोरिया पंचायत अंतर्गत गुरुरबाद गांव में एक ग्रामीण के घर नक्सली पोस्टरबाजी की घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। चकाई सीआरपीएफ कैंप के सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात से ही इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। जिस घर में पोस्टर लगाया गया था, वहां जाकर पूछताछ भी की। गुरुवार की रात गुरुरबाद गांव के सुदा अंसारी के घर के सामने नक्सली पोस्टर टंगा मिला था। जिसमें गांव के ही दो लोगों का जिक्र करते हुए 20 लाख रुपये संबंधित जगह पर पहुंचाने की बात कही गई है। सीआरपीएफ के पहुंचने के पूर्व पोस्टर को किसी बच्चे ने फाड़ दिया था, लेकिन कई ग्रामीणों ने पोस्टर की तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद किया था। सीआरपीएफ को भी कथित नक्सली पोस्टर की तस्वीर हाथ लगी। पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। दो सप्ताह पूर्व गुरुरबाद गांव के अकबर अंसारी की दिन में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। गांव के ही एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया था। इलाके में दबी जुबानी चर्चा है कि पोस्टरबाजी की घटना का कनेक्शन अकबर हत्याकांड से भी जुड़ा है। पिछले तीन-चार दिनों से इलाके में संदिग्ध लोगों की गतिविधियां बढ़ी है। शाम होते ही एक सफेद रंग की चार पहिया उस इलाके में घूमती दिखाई पड़ रही है।

--
कोट
पोस्टरबाजी की घटना की सूचना मिली है। पोस्टर के बारे में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की जांच कराई जा रही है।
ओंकारनाथ सिंह, एएसपी अभियान, जमुई

अन्य समाचार