ओवरलोडिग और अवैध खनन पर रोक के लिए उठाएं प्रभावी कदम: एडीएम

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। अपर समाहर्ता ने ओवरलोडिग और अवैध खनन को गंभीरता से लिया है साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया है। अपर समाहर्ता केडी प्रौज्जवल शनिवार को समाहरणालय सभागार में भूमि विवाद, थाना जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन, शराबबंदी तथा अवैध खनन मामले की समीक्षा बैठक में कई निर्देश अधिकारियों को दिया।

एडीएम ने कहा कि जिले में ओवरलोडिग बालू व गिट्टी लदे वाहनों का परिचालन हो रहा है। मामले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। कहा कि ओवरलोडिग बालू व गिट्टी लदे वाहनों की नियमित जांच कर अवैध मिट्टी और बालू खनन में पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करें। उन्होंने हरेक शनिवार को थानास्तर पर आयोजित भूमि विवाद का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया सदर, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण जुड़े हुए थे।

494 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 48.12 लाख राजस्व की वसूली
जिला खनन के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी ने बताया गया कि अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध इस माह में 31 वाहन तथा अब कुल 89 वाहनों को जप्त किया गया है। जिससे 48.12 लाख राजस्व की वसूली की गई है। इस वर्ष विभाग द्वारा 494 लाख लक्ष्य निर्धारित है। अपर समाहर्ता ने जिला खनन पदाधिकारी को शत फीसद राजस्व वसूली का निर्देश दिया। साथ ही सभी अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर हर हालत में अवैध खनन पर नियंत्रण और छापामारी में तेजी लाने का निर्देश दिए।
शराब की होम डिलीवरी में 200 लोगों पर कार्रवाई
समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 37894 तथा पुलिस विभाग द्वारा 51635 यानी कुल 89527 छापामारी की गई है। उत्पाद पक्ष द्वारा 3150 एवं पुलिस पक्ष द्वारा 6379 अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा देसी और विदेशी शराब मिलाकर कुल 4271 लीटर शराब जप्त किया गया है। वर्तमान में उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 5233 63. 270 लीटर शराब का विष्टिकरण किया गया है।शेष हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं 462 लोग गिरफ्तार हुए हैं। शराब की होम डिलीवरी में 200 लोगों पर कार्रवाई की गई है ।बैठक के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को शराबबंदी कानून नया एवं पुराने प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया।

अन्य समाचार