खरखोली में ट्रांसफार्मर जलने से किसानों को परेशानी

दुर्गावती: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरखोली गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ज्ञात हो कि बीते दो दिनों पहले आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बारिश नहीं होने के कारण किसान अपने खेत की रोपनी नहीं कर सका है। ऐसे समय में बिजली ही एकमात्र विकल्प है जिससे किसान अपनी खेती तो पूरा कर सकें। लेकिन इस विकट परिस्थिति में से ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की स्थिति काफी खराब चल रही है। आकाशीय बिजली के प्रकोप से कहीं ट्रांसफार्मरों में खराबी तो कही जलने की बात मिल रही है। जो उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन जा रही है। वहीं बारिश के अभाव में किसानों को फसलों की सिचाई के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कुछ इसी तरह की समस्याएं उभर कर आ रही है। साथ ही उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।। जानकारी के अनुसार इस ट्रांसफार्मर पर निर्भर किसानों की खेती भी प्रभावित हो चली है।।बताया जाता है कि विभागीय मिस्त्री आए और देखकर चलें गए। ट्रांसफार्मर जलने की बात सामने आ रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अफसरों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। ताकि समय रहते ट्रांसफार्मर को बदला जाए या फिर दुरुस्त किया जाए।। इस मामले के संबंध में कुछ नहीं पर विद्युत विभाग के जेई ने बताया कि अति शीघ्र ही जले हुए ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जाएगा।


अन्य समाचार