मधुबनी शहर के 38 पुलिया का होगा नवनिर्माण, खर्च होंगे सवा करोड़

मधुबनी । शहर के 38 जर्जर पुलिया का मरम्मत एवं नव निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर करीब सवा करोड़ खर्च का अनुमान है। इसकी विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए अभियंता की टीम को लगाया गया है। 38 जर्जर पुलिया का प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए बुडको को भेजा गया है। इसकी अनुशंसा नगर निगम की ओर से की जा चुकी है। बता दें कि शहर के जर्जर पुलियों के कारण के आवागमन के समय काफी परेशानी होती है। बरसात के दिनों में आम लोगों की समस्या अधिक बढ़ जाती है। जर्जर पुलिया से वाहनों की आवाजाही के समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलियों के नवनिर्माण से आवाजाही में होगी सुविधा : शहर के मरम्मत एवं नव निर्माण होने वाले 38 पुलिया में वार्ड 20 में हनुमान नगर कॉलनी में अमरनाथ झा के घर के आगे, अमृत झा के घर के बगल में, सुधीर झा के घर के आगे, नोनिया टोल बजरंग बली मंदिर के निकट वार्ड 18 में डा. डीएस मिश्रा के घर निकट, वार्ड नौ में तिलक चौक के पास, रामचंद्र प्रधान के घर के पास, कुभंकार टोली, वार्ड 11 में भगवती मंदिर के आगे पुलिया सहिय शहर के अन्य पुलिया शामिल है। नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि शहर के पुलियों के नवनिर्माण से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगीं। उन्होंने बताया कि शहर के नागरिकों को सुविधा बहाल करने में कोई कहर नहीं छोड़ी जाएगी। उपलब्ध संसाधन के अनुसार शहर को स्वच्छ रखा जाएगा। वहीं कनीय अभियंता रवि रंजन ने बताया कि शहर में 15 व 20 फीट वाले जर्जर पुलिया के नवनिर्माण की योजना बनाई गई है।


अन्य समाचार