खगड़िया की जनता करे पुकार नशा मुक्त हो बिहार

जासं, खगड़िया : खगड़िया यूथ क्लब के 15वें स्थापना दिवस पर शहर खगड़िया की जनता करे पुकार नशा मुक्त हो बिहार, जो होगा नशे का आदी उसके जीवन की होगी बर्बादी, गृह क्लेश और मार-पिटाई, तो छोड़ो ये नशे की लत भाई, के नारे से गुंजायमान हो उठा। खगड़िया यूथ क्लब की ओर से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को नशाबंदी को ले जागरूक किया गया। लोगों को शराब नहीं पीने की नसीहत दी गई। प्रभात फेरी का नेतृत्व यूथ क्लब के मनीष कुमार सिंह, प्रद्युमन सिंह, डा. जैनेंद्र नाहर, सुबोध कुमार, रंजीत कांत वर्मा, डा. प्रेम कुमार, डा. शशि भारती, कन्हैयालाल पंडित आदि कर रहे थे।


प्रभात फेरी सूर्य मंदिर चौक सन्हौली से निकाली गई। जो सन्हौली गांव होते हुए शहर का भ्रमण किया। यह कार्यक्रम बलिदानी कैप्टन आनंद को समर्पित था। प्रभात फेरी राजेंद्र चौक पर सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर मनीष कुमार सिंह ने कहा कि विगत 14 वर्षों से यूथ क्लब लगातार स्वच्छता, रक्तदान, पौधारोपण, नशा मुक्ति आदि को लेकर अभियान चला रही है। खेल के विकास को लेकर भी अग्रसर है। जिसका परिणाम है कि आज खगड़िया के कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा आज हमारे समाज को खोखला करता जा रहा है। संपूर्ण नशाबंदी के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। तभी हमारे समाज के बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह पाएगा। इस मौके पर अमित कुमार, पवन कुमार, अक्षय कुमार, नीरज कुमार, बबलू कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, कंचन कुमार, केशव, अरमान, विकास, चाहत आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार