172 केंद्रों पर उर्वरक की बिक्री शुरू, प्रशासन ने जारी की रेट लिस्ट

सीतामढ़ी। खाद की समस्या को मारामारी की स्थिति के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ है। शनिवार को जिले के 172 केंद्रों पर यूरिया की बिक्री शुरू हुई है। सुबह से ही केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं। भीड़ अधिक होने की वजह से पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि यूरिया खाद की किल्लत को दूर किया जा रहा है। किसान धेर्य रखें। जितनी आवश्यकता हो उतनी ही यूरिया लें। सभी प्रकार के उर्वरकों की कीमत व मात्रा तय हो गई है। कालाबाजारी रोकने के लिए धावा दल का गठन किया जा चुका है। उर्वरक अधिकृत विक्रेता से बैग पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य पर बायोमेट्रिक से ही खाद का क्रय किया जाए। बिक्री रसीद भी ली जाए। विभिन्न कंपनियों द्वारा संसूचित उर्वरकों का अधिकतम खुदरा मूल्य प्रति बोरा जीएसटी सहित निर्धारण किया गया है। खाद की रेट लिस्ट जारी


जिला प्रशासन ने उर्वरक का रेट लिस्ट जारी किया है। यूरिया के लिए 266.50 रुपये प्रति बैग (45 किग्रा), डीएपी 1350 रुपये प्रति बैग (50 किग्रा), व एओपी 1700 रुपये प्रति बैग (50 किग्रा) की दर से मिलेगी। इससे अधिक कीमत लेने की बात सामने आए तो किसान फौरन कृषि विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। जिले को मिला है 1037 एमटी इफको यूरिया
शुक्रवार को रैक पाइंट पर 1037.870 एमटी यूरिया की खेप पहुंची। जिसके बाद स्टॉकिस्ट के माध्यम से बिस्कोमान केंद्र, इफको ई-बाजार केंद्र, पैक्स के अलावा विभिन्न स्वावलंबी समितियों के पास भेजी गई। शनिवार सुबह से वितरण का कार्य शुरू हुआ। सबसे अधिक सुरसंड में 211.815 टन तो सबसे कम रीगा में 0.05 टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है।
प्रशासन ने बताया कहां कितनी मात्रा में यूरिया उपलब्ध
प्रखंड उपलब्ध यूरिया टन में बेरगनिया 0.225
बाजपट्टी 60.12
बथनाहा 12.167
बेलसंड 2.79
बोखड़ा 18.45
चोरौत 127.125
डुमरा 50.67
मेजरगंज 3.92
नानपुर 113.895
परिहार 62.325
परसौनी 24.919
पुपरी 191.565
रीगा 0.05
रून्नीसैदपुर 120.86
सोनबरसा 27.844
सुप्पी 9.135
सुरसंड 211.815

अन्य समाचार