साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में डुमरांव के सागर को मिला कांस्य पदक

संस, डुमरांव (बक्सर) : 'परिदों को तालीम नहीं दी जाती उड़ानों की, वो तो खुद ही छूं लेते है बुलंदिया आसमानों की...!' व्यक्ति में कुछ करनें की क्षमता एवं जुनून है, तो दुनियां के हर असंभव कार्य संभव हो सकता है। इसे सच साबित करते हुए डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कमल नगर निवासी सागर कुमार ने साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में स्टेट लेवल पर कांस्य पदक प्राप्त कर न सिर्फ डुमरांव का मान बढ़ाया है, बल्कि इस बेहतर उपलब्धि से जिले को भी गौरवान्वित किया। कांस्य पदक विजेता सागर ने बताया कि जहानाबाद स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में साफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के तत्वावधान में सातवां बिहार राज्य साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें बक्सर की टीम ने भी हिस्सा लिया था। तीन दिवसीय चैंपियनशिप में जिले के सागर सिंह और शिवांश सिंह ने हिस्सा लिया। दोनों खिलाड़ियों के साथ कोच की भूमिका में नमो मिश्रा गए थे। डुमरांव लौटे सागर ने बताया कि तीन दिवसीय चैंपियनशिप की समाप्ति के बाद जहानाबाद में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एवं सांसद चंद्रेश प्रसाद, बिहार साफ्ट टेनिस के महासचिव धर्मवीर कुमार, जहानाबाद की डीएम रिची पांडेय व जिला खेल पदाधिकारी दीपक कुमार के हाथों प्रशस्ति पत्र और कांस्य पदक प्राप्त हुआ। चैंपियनशिप में मेडल मिलने के बाद युवाओं का मनोबल ऊंचा हुआ है। कोच नमो मिश्रा ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों को अभी और अभ्यास करने की आवश्यकता है। इसके लिए डुमरांव में स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स बनाने की तैयारी चल रही है, जहां खिलाड़ी अभ्यास कर अपनी क्षमता को विकसित करेंगे।


अन्य समाचार