महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

जागरण संवाददाता, अरवल :

जिले में बाल विकास परियोजना के तहत महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 25 रिक्त पदों पर बहाली होनी है। इस बहाली की प्रक्रिया को लेकर सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में डीएम को अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी और अनुसूचित जाति के अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे। अनुबंध पर बहाली के लिए 4927 आवेदिका के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें सर्वाधिक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 2228 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल जिले कुल पांच प्रखंडों में 852 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इसकी देखरेख को लेकर कुल 31 स्वीकृत पद हैं, जिसमें अभी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के लिए छह पर्यवेक्षिका ही कार्यरत हैं। इसके चलते आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की पूरी देखरेख नहीं हो पाती है। इसको देखते हुए सरकार ने महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियोजन की तैयारी की है। इसको लेकर गत 18 जून को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक की जानी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित करनी पड़ी। गत दिनों में जिला चयन समिति की बैठक की गई, जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी को बहाली की प्रक्रिया का शॉर्ट लिस्ट तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है। नियोजन की सुगबुगाहट से आवेदन करने वाली महिलाओं में नौकरी की आस जगी है।

अन्य समाचार