एनएच-31 को बूढ़ी गंडक पुल पर एक घंटे तक रखा जाम

जागरण संवाददाता, खगड़िया : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीयव्यापी आह्वान पर खगड़िया में एनएच-31 को जाम किया गया। खगड़िया जिला किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में आंदोलनकारी नारेबाजी करते हुए एनएच-31 के बूढ़ी गंडक पुल पर पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया। दिन के 11 से 12 बजे तक एनएच 31 जाम रहा। इस दौरान एनएच 31 के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आंदोलनकारी एमएसपी को कानूनी गारंटी करने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों के ऊपर हुए मुकदमे को वापस लेने, 2020 संशोधन बिजली बिल वापस लेने, किसान, मजदूरों के सभी तरह के कर्ज माफ करने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर खगड़िया को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की भी मांग उठी। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सीपीएम के राज्य सचिव मंडल के सदस्य संजय कुमार ने कहा कि आज महंगाई की मार से लोग कराह रहे हैं। रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल से लेकर खाद्य पदार्थों के दामों में बड़ी वृद्धि हुई है। महंगाई दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन सरकार नींद में है। उन्होंने कहा कि जुलाई में नाममात्र की वर्षा हुई है। खगड़िया सुखाड़ की चपेट में है। इसलिए खगड़िया को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए। किसानों को तुरंत मदद पहुंचाई जाए। जमीनों के लगान रसीद कटने के रोक को रद करने एवं खाद्य सुरक्षा सूची से जिला के 42,000 लोगों की छंटनी को तुरंत वापस लेने की मांग भी की। संजय कुमार ने बताया कि


खगड़िया के एनएच 31 स्थित बूढ़ी गंडक पुल, महेशखूंट के आसाम रोड चौराहा, बेलदौर के डुमरी पुल एवं अलौली- शहरबन्नी पथ को मेघौना में 11 बजे से 12 बजे तक जाम रखा गया। ये थे मौजूद
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष हरेराम चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार, किसान महासभा के संयोजक अभय वर्मा, अरुण दास, जय किसान आंदोलन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, संजय गुप्ता, किसान सभा के केदार नारायण आजाद, कुंदन मेहता, मिथिलेश केसरी आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार