एक नजर की दूसरी फाइल

देसी कट्टा बरामद

संवाद सूत्र पिपरा (सुपौल) : पिपरा थाना क्षेत्र की पथरा उत्तर पंचायत दसिया बही वार्ड नंबर 1 में सूचना के आधार पर पिपरा पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि अहमद हुसैन के घर पर आ‌र्म्स के साथ बदमाश है। जब पुलिस पहुंची तो बदमाश कट्टा फेंक कर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 215- 22 दर्ज कर अहमद हुसैन के पुत्र नसीर को नामजद आरोपित बनाया है।
----------------------------
बीएओ को दी गई विदाई
संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : राघोपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के स्थानांतरण उपरांत प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राघोपुर, प्रतापगंज और बसंतपुर के कृषि कर्मियों ने हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार और निर्मली विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड जद यू अध्यक्ष कमल यादव ने की। इस दौरान बीएओ ने कहा कि उनके दो वर्षों के कार्यकाल में उन्हें राघोपुर सहित प्रतापगंज और बसंतपुर के किसानों और कृषि कर्मियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसे वे आजीवन नहीं भुला पाएंगे। नोडल पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक बीरेंद्र कुमार ने कहा इन्होंने वीरपुर अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में कृषि पदाधिकारी के रूप में कार्य किया है और किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाया। समारोह में कृषि समन्वयक नवल किशोर वर्मा, बिनोद कुमार, सुमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुभाष मरीक, अरविद चौधरी सहित राघोपुर के सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।

-----------------------------
पोते ने दादी को किया घायल
संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र के बलजोरा वार्ड नंबर 4 में रविवार की सुबह वर्षा के पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद में पोते ने अपनी दादी को लोहे के रड से मार कर जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र यादव की पत्नी पूनम देवी (50) आंगन में लगे वर्षा का पानी बहा रही थी। इसी पर बहू से कहासुनी होने लगी। फिर बेटे, पोते और बहू ने मिलकर वृद्धा पर लोहे के रड से प्रहार कर दिया। उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है।
---------------------------------------
निधन पर शोक संवेदना संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर निवासी समाजसेवी सोहनलाल माधोगरिया (88) का निधन की जानकारी बाद उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने व श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए तांता लग गया। उन्होंने कई सामाजिक कार्य में योगदान किया था। वे मृदु स्वभाव के लिए जाने जाते थे। संवेदना व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, डा. कमल प्रसाद यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, रामचंद्र यादव, रामचंद्र शर्मा, गोविद पंसारी, सचिन माधौगरिया, सत्यनारायण माधौगरिया, रंजीत जयसवाल, ध्रुव माधौगरिया, राजू माधौगरिया, विनोद अग्रवाल, गोपाल चांद, राजीव जायसवाल, नीरज पंसारी, राजू पगारिया, जयचंद भदानी, गंगा चौधरी, बासुदेव मेहता, विजय भगत, संतोष पांडे, मंटू पंसारी आदि शामिल हैं।

अन्य समाचार