जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में किशनगंज की टीम बनीं विजेता

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खगड़ा स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अंडर 17 के खिलाड़ी शामिल हुए। दो दिवसीय चलने वाले फुटबाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दो टीम निबंधित हुई। इनमें बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज और मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर तालगाछ दिघलबैंक की थी। दोनो टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज की टीम विजेता तो मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर तालगाछ दिघलबैंक की टीम उपविजेता बनी।


जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबाल को किक मारकर किया। दोनों टीम के बीच प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 11.10 बजे प्रारंभ की गई।
खेल के दौरान दोनों टीम ने एक दूसरे टीम को गोल करने का कोई भी मौका नहीं दिया। मैच पूरे समय बराबरी पर रहा। फ्री किक के तहत पांच-पांच किक मिलने पर भी विजेता का निर्णय नहीं हो सका। तब विजेता का निर्णय दोनों टीमों के बीच टास कर किया गया, जिसमें बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज के भाग्य ने साथ दिया और टीम को विजेता घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी ओर मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दो और तीन अगस्त को पटना में होनी है। बालक वर्ग के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता दो अगस्त को होना है।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक अतहर हुसैन, जमील अहमद, वंदन कुमार सिंह, अब्दुस शमद, प्रकाश कुमार , रजनीश रंजन, सौरभ कुमार का सराहनीय योगदान रहा। -----ग्राफिक्स के लिए-----
विजेता टीम बालिका उच्च विद्यालय के खिलाड़ी का नाम--
श्रुति कुमारी (कैप्टन), अंकिता कुमारी, नाजिया खातून, शीतल सिंह, कोमल कुमारी, ईशा कुमारी, नूर जबी खातून, छोटी प्रवीण, खुशी कुमारी, स्नेह कुमारी, काजल कुमारी, निम्मी प्रवीण(अतिरिक्त)
-------
उप विजेता टीम मध्य विद्यालय लक्ष्मी तालगाछ दिघलबैंक के खिलाड़ी का नाम--
मनीषा कुमारी (कैप्टन), रूखसाना खातून, तमन्ना खातून, पूर्णिमा उरांव, फुलजान खातून, अनिता किशकु, महामति मुर्मू, कंचन कुमारी, कविता उरांव, मलांकि मुंडा, चांदनी उरांव, सिरजाना हेंब्रम, कुष्मी बास्की, निशा मुर्मू, ललित टुडू

अन्य समाचार