बढ़ती महंगाई के खिलाफ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च सात को

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: पूर्णिया राजद कार्यालय हाउसिग बोर्ड में महागठबंधन के नेताओं की बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने की। बैठक में कांग्रेस, सीपीएम एवं सीपीआई के नेता भी शरीक हुए। बैठक में बढ़ती महंगाई और सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ आगामी सात अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीपीएम के जिला सचिव राजीव सिंह, सीपीआई के जिला सचिव विकास मंडल, माले के जिला कमिटी सदस्य मो. इस्लामुद्दीन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनकर स्नेही मौजूद थे। बैठक में नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देकर जनता के साथ छल कर रही है। बिहार की डबल इंजन की सरकार ने हर साल 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था जो महज एक जुमला साबित हुआ। उसी तरह महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल के साथ खाद्य तेल व रोजमर्रा के सामानों की कीमत आसमान छू रही है। अब दूध-दही पर भी टैक्स लगा दिया गया है और सरकार चैन की बंशी बजा रही है। इसी के विरोध में जिला महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता आगामी सात अगस्त को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे और प्रतिरोध मार्च निकालेंगे। उक्त विरोध मार्च रणभूमि मैदान स्थित स्टेडियम से निकलकर आरएन साव चौक तक जाएगा। राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को इस एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में शिक्षक महासंघ गोप गुट के प्रदेश अध्यक्ष अरविद सिंह, संजय चौहान, अविनाश पासवान, सूर्यनारायण चौहान, सुधीलाल मुंडा, जितेंद्र उरांव, गुड्डू महतो, तवारक हुसैन, राजेश रमण, पंकज कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, दिलीप कुमार, निशांत वर्मा एवं अशोक वर्मा उपस्थित थे।


अन्य समाचार