पोस्टमार्ट और एफएसल रिपोर्ट का पेच, कई कांडों से नहीं उठा पर्दा

संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर) : नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड में जनवरी से लेकर जून तक हत्या, डकैती, चोरी और गोलीबारी की घटनाएं हुई है। अब तक ज्यादातर मामलों से पुलिस ने पर्दा नहीं उठाया है। कुछ मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की है, पर कई मामले के आरोपित अब भी फरार हैं। जनवरी माह में धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर इटवा गांव के भाजपा नेता राजकुमार मंडल हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने छह माह बाद भी नहीं सुलझा सकी है। हत्याकांड को लेकर दो बार स्वजनों ने प्रदर्शन भी किया था, हत्याकांड में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दशरथपुर की दुकानें भी बंद रही थी। इस हत्याकांड में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी व आंतरिक परीक्षण के बाद भी मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रात में इस्तेमाल हुए मोबाइल काल डिटेल को भी खंगाला, लेकिन उसमें भी कुछ खास हाथ नहीं लगा। इस मामले में पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही केस का अनुसंधान पूरा होने की बात पुलिस कह रही है। ------------------------------------ एक डकैत पकड़े गए, अन्य का अबतक सुराग नहीं फरवरी माह में 10 हथियारबंद बदमाशों ने लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के गोविदपुर गांव में अभियंता के घर में डाका डाला। बदमाशों ने नकद सहित लगभग आठ लाख रुपये के सामान लूट लिए। महिला व एक बच्ची के साथ भी बदमाशों ने छेड़खानी का प्रयास किया। इस मामले में कई दिनों बाद एक डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभी इस मामले में कई फरार हैं। पुलिस डकैतों को अभी तक नहीं ढूंढ सकी है। पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है, पर नतीजा अभी तक सिफर रहा है। डकैतों को खोजने में पुलिस विफल साबित हुई है। ------------------------------ स्वर्ण दुकान में चोरी का पर्दाफाश नहीं मार्च माह में धरहरा थाना से महज आधा किलोमीटर दूर धरहरा बाजार में पुलिस गश्ती को धत्ता बताते हुए बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली थी। अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपए के गहने जेवर ले उड़े थे। साथ में सीसीटीवी कैमरा पर भी हाथ साफ कर दिया। स्वर्ण व्यवसायी दिलीप कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान राजनंदनी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरो ने लाखो रुपये के स्वर्ण आभूषण व नकद राशि लेकर चंपत हो गए थे। एक सौ ग्राम का सोना का आभूषण व 10 किलो चांदी का आभूषण व दुकान मे रखे दो लाख 25 हजार राशि चोरी गई थी। पुलिस ने डाग स्क्वायड की टीम को भी बुलाई थी, पर चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ------------------------------- रिपोर्ट का है सभी को इंतजार मई माह में धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग गांव से पुलिस ने गुरुवार की सुबह बाबूलाल मंडल का शव बरामद किया। बाबूलाल पचरुखी का रहने वाला था, 30 वर्षाें से ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन के पैंट्रीकार में काम करता था। स्वजनों ने दोस्त पर गला घोंटकर हत्या करने आरोप लगाया था। ज्यादा शराब सेवन से मौत की बात भी सामने आई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा।


अन्य समाचार