दिनदहाड़े कर रहे थे चोरी, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

दिनदहाड़े कर रहे थे चोरी, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर) : कोरानसराय-चौगाईं रोड स्थित अनुसूचित बस्ती निवासी राजेश कुमार के यहां शनिवार को दिनदहाड़े घर खाली पाकर चोरों ने महिलाओं के आभूषण और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। घर की महिलाएं कृषि कार्य के लिए खेत बधार में गई थी। इधर घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के गहने को चोरों ने कोरानसराय बाजार में स्थित मठिला रोड में एक आभूषण दुकानदार के यहां औने पौने मूल्य पर बेच दिया।
तब तक बधार से घर लौटी महिलाओं ने घर में बिखरा पड़ा सामान और गायब हुए आभूषण को लेकर हल्ला गुल्ला मचाना शुरू किया। यह सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और इस बस्ती के कुछ युवाओं ने गहने बेचकर मिठाई के दुकान में मटरगश्ती करते दोनों चोरों को पहचान लिया, जो कुछ देर पहले बस्ती में घूमते हुए देखे गए थे। शक के आधार पर दोनों चोरों को पकड़ कर ग्रामीणों ने कोरानसराय पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान नवानगर थाना क्षेत्र के मुकुंद डेरा गांव निवासी स्व. देवेंद्र राय के पुत्र मंटू राय और मदन राय के पुत्र लालकेशर राय के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा की गई सख्ती से पूछताछ के दौरान चोरों के जेब से चोरी किया गया मोबाइल मिला। इसके बाद तो स्पष्ट हो गया कि यही दोनों चोर आभूषण भी चोरी कर इधर-उधर छुपाए हैं। पूछताछ के दौरान चोरों ने स्वीकार किया कि चोरी के गहने औने पौने मूल्य पर आभूषण दुकानदार कृष्णा कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद के यहां बेच दिए हैं। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा आभूषण दुकानदार के यहां छापेमारी की गई तो चोरी के आभूषण जिसमें दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी पायल और चांदी के झल्ला के साथ दुकानदार की भी गिरफ्तारी की गई। थानाध्यक्ष जुनेद आलम ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों चोरों और आभूषण दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यहां बता दें कि कोरानसराय में हेरोइन की लत में आए नशेड़ियों के द्वारा अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। आए दिन बाजार में मोबाइल, साइकिल और पाकेटमारी की प्रक्रिया से आम लोग परेशान हैं।

अन्य समाचार