बाबा हरिगिरि धाम में तीसरी सोमवारी को उमड़ी अप्रत्याशित भीड़

बाबा हरिगिरि धाम में तीसरी सोमवारी को उमड़ी अप्रत्याशित भीड़

संंसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा हरि गिरिधाम, गढ़पुरा में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी। सिमरिया से लेकर हरिगिरि धाम तक कांवरिया का लंबा काफिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। रविवार की रात्रि से ही पीएचसी से लेकर धाम परिसर तक श्रद्धालु महिला एवं पुरुषों की कतार लगी रही। इस दौरान बोल बम का जयकारा गूंजता रहा। रविवार दिन से ही मौसम काफी खुशगवार हो गया था।
धाम विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव एवं सचिव लक्ष्मीनारायण मिश्र ने बताया कि तीसरी सोमवारी को लगभग एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। बड़ी संख्या में शिव भक्त सिमरिया, झमटिया एवं मुंगेर घाट की ओर से पैदल आते देखे गए। वहीं गढ़पुरा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में ट्रेन से उतर कर श्रद्धालु हरि गिरि धाम पहुंच रहे थे। यह क्रम रविवार की रात्रि दो बजे से लेकर शाम छह बजे तक लगातार जारी रहा। श्रद्धालुओं को जल अर्पण के लिए मुख्य द्वार के बाहर पंडाल में 11 फेरे लगाने पड़ते हैं, जबकि बाबा भोलेनाथ के मुख्य मंदिर के बाहर बांस बल्ला के अंदर सात फेरे लगाने के बाद मंदिर में प्रवेश श्रद्धालु कर रहे थे। बाबा भोलेनाथ की मंदिर के मुख्य निकास द्वार के बाहर एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता, एसडीपीओ चंदन कुमार एवं बीडीओ आफताब आलम रविवार की रात्रि से ही विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। महिला एवं पुलिस बल की तैनाती जगह-जगह पर की गई थी। सीसी कैमरे से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लोग काफी तत्पर थे। गढ़पुरा बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के आगे अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से कांवरिया के ऊपर फूल की पंखुड़ियां बिखेरी जा रही थी। चाय, शरबत एवं पेयजल लेकर कार्यकर्ता खड़े थे। श्रद्धालुओं को आराम करने एवं ठहरने तथा भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। शिव भक्तों के लिए बथौली से लेकर पूरे कांवरिया पथ में दर्जनों सेवा शिविर लगाए गए हैं।

अन्य समाचार