सारण में तीसरी सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

सारण में तीसरी सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

सारण। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी थी। अहले सुबह से ही मंदिरों के घंटे बजने लगे और हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर से लेकर छपरा शहर स्थित धर्मनाथ मंदिर, लहलादपुर स्थित ढ़ोढ़नाथ मंदिर, मढ़ौरा स्थित शिल्हौरी शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर मंदिर प्रबंधन काफी जागरूकता और भक्तों की सहूलियत के लिए काफी प्रयासरत था। श्रद्धालुओं ने महादेव को दूध, दही, घी, गन्ना रस, जल से अभिषेक किया। दिघवारा में तीसरी सोमवारी को एनएच 19 शिवभक्तों से पटा नजर आया संसू, दिघवारा : ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व से जुड़े दिघवारा के आमी गांव स्थित सिद्धपीठ शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी मंदिर व चकनूर गांव स्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। हर हर महादेव की गूंज से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। स्थानीय लोगों के साथ साथ जिले व प्रदेश के अन्य भागों से आए शिवभक्तों ने भी जलाभिषेक किया। इसके पूर्व शिव भक्तों ने आमी गंगा घाट पर डुबकी लगा जलभरी की। तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में आमी गंगा घाट पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। शिव भक्तों के जयघोष व हर हर महादेव की गूंज से पूरे दिन आमी गंगा घाट व मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। शिवभक्तों के जल यात्रा से एनएच 19 केसरिया रंग मे रंगा नजर आया व सभी डीजे के धार्मिक धुन में थिरकते नजर आये। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी स्थित शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। कई मंदिरों में रामायण पाठ, अखंड अष्टयाम व भजन कीर्तन आयोजित किए गए। मकेर के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ संसू, मकेर(सारण) : सावन के तीसरी सोमवार को मकेर प्रखंड में स्थित दर्जनों शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष विभिन्न गांवों से डीजे की धुन पर अहले सुबह से ही रेवा घाट पहुंचे एवं पवित्र स्नान कर जल लेकर मकेर बाजार स्थित बाबा मकेश्वरनाथ शिव मंदिर, शिव मंदिर महावीर चौक, ओमकारेश्वर महादेव भटोली के अलावे चंदीला, फुलवरिया, बिक्रम कैतुका सहित प्रखंड के विभिन्न गांव में स्थित शिवालयों में भगवान शिव को जल अर्पित किया एवं सुख शांति की कामना की। शिल्हौरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ संसू, मढ़ौरा (सारण) श्रावण की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। शिल्हौरी शिलानाथ मंदिर में कावंरियों का झुंड डीजे की धुन पर भोले बाबा के गीत पर नाचते गाते हुए पहुंचते रहा और जलाभिषेक करते रहे। शिल्हौरी मंदिर के अलावे गढ़देवी मंदिर, सलिमापुर, मिर्जापुर ,माधोपुर आदि मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया । दरियापुर में उमड़ी भीड़ संसू, दरियापुर : प्रखंड के शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की जयकारों व घंटी की आवाज से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो उठा। प्रखंड के प्रमुख शिवालयों में भगवान आशुतोष महादेव मंदिर लोहछा विशवमभपुर, भगवान जलेश्वर मंदिर फुर्सतपुर, भगवान त्रयंबक शिव मंदिर रघुनीटोला टोला, शिवमंदिर सुलतानपुर, शिवमंदिर खानपुर, शिवमंदिर सुनदरपुर, शिवमंदिर रसुलपुर, शिवमंदिर हरना, शिवमंदिर भैरोपुर, शिवमंदिर प्रतापपुर, शिवमंदिर धनौती, शिवमंदिर पिरारी, शिवमंदिर महेशिया, शिवमंदिर नाथा छपरा, शिवमंदिर बारवे, शिवमंदिर दरिहारा, शिवमंदिर मोलाहा जगदीशपुर, शिवमंदिर खजौता, शिवमंदिर अदमापुर, शिवमंदिर फतेहपुर, शिवमंदिर बजहिया व शिव मंदिर मस्तिचक में शिव भक्तो की जलाभिषेक को लेकर भीड़ लगी रही। मशरक में उमड़ी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ संवाद सूत्र, मशरक(सारण): बोल बम, हर हर महादेव, जय शिव जय शिव के जयकारे से मशरक मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में उमड़ी हजारों भक्त श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया तथा अपने परिवार व जनकल्याणार्थ मंगत मांगी। थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मिश्र ने शिवालयों में दिन भर घूमघूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मशरक थाना के पास शिवमन्दिर के अलावे क्षेत्र के प्रसिद्ध दुमदुमा शिवमंदिर एवं विभिन्न शिवालयों में सावन की तीसरे सोमवारी में भक्त श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

अन्य समाचार