नाव से फिसल बूढी गंडक के गहरे पानी में डूबा युवक

नाव से फिसल बूढी गंडक के गहरे पानी में डूबा युवक

संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय) : भगवानपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के सूर्यपुरा विक्रमपुर घाट पर नाव पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गारा का एक युवक गहरे पानी में समा गया। काफी खोजबीन के बाद भी देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। युवक की पहचान वीरपुर प्रखंड व भगवानपुर थाना क्षेत्र के गारा गांव वार्ड छह निवासी मेघन दास के 35 वर्षीय पुत्र बिजेंद्र दास के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजेंद्र अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां विक्रमपुर जा रहे थे। इसी दौरान सूर्यपुरा के बूढ़ी गंडक नदी घाट में नाव पर चढ़ते समय पैर फिसलने से नदी में गिर गए। देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए। पत्नी के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुटने लगी। युवक को बचाने कई स्थानीय लोग नदी में छलांग लगा दिए, लेकिन युवक को ढूंढने में असफल रहे। इधर घटना की सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं सीओ वीणा भारती घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन में लगे रहे। करीब छह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साहु, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार, शिवनारायण सुमन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डा. सुंदरेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतो, सरपंच विश्वनाथ पंडित, उपसरपंच अनिल कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों स्वजनों को सांत्वना देते नजर आएं। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। देर शाम एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी के गहरे पानी में युवक की खोजबीन में लगी थी।

अन्य समाचार