देवहलिया पंचायत में बंद पड़े चापाकलों की नहीं हुई मरम्मत

देवहलिया पंचायत में बंद पड़े चापाकलों की नहीं हुई मरम्मत

पेज दो-
संवाद सूत्र, रामगढ़: सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बीते सप्ताह डीडीसी गजेन्द्र सिंह द्वारा जांच के दौरान बंद पड़े सभी चापाकलों को शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आज तक बंद चापाकलों को ठीक नहीं किया गया। जबकि पीएचईडी विभाग से लेकर मनरेगा विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे। यह मामला देवहलियां पंचायत का है। डीडीसी ने देवहलियां पंचायत में सभी योजनाओं के साथ विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, नलजल योजना व बंद चापाकलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली थी। मौके पर मौजूद पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बंद चापाकलों को शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी जलापूर्ति योजना व खराब हैंडपंपों को चालू कराने का निर्देश दिया था। लेकिन उनके निर्देश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक के दौरान उन्होंने भूजल स्तर के लगातार गिरने पर चिंता जाहिर की थी तथा संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था। पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक भी खराब चापाकल ठीक नहीं किया जा सका। बल्कि वार्ड नंबर चार व पांच की जलापूर्ति योजना जो पीएचईडी विभाग द्वारा लगी है वह भी बंद हो गई है।

अन्य समाचार