सड़क पर जलजमाव से आवागमन में हो रही परेशानी



संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): प्रखंड की विभिन्न पंचायत में गांव से विद्यालय आने वाली मुख्य सड़क पर पानी जमा हो जाने से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर महेश समेत भतनी बाजार, गुडिया, पुरैनी, रौता, परमानंदपुर, लक्षमिनियां, परसाही, बिशनपुर, कांकड़ लोगों ने बताया कि सड़क में एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया है। इससे छात्रों को विद्यालय तक पहुंचने में भारी दिक्कत होती है। इतना ही नहीं ग्रामीणों को भी इस रास्ते से गुजरने में पानी पार करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत स्तर से नाला निर्माण अथवा सड़क मरम्मत नहीं होने से प्रतिवर्ष इस सड़क पर वर्षा के समय विद्यालय जाने में इसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार, सड़क के आरपार वर्षा व सीपेज जल का बहाव जारी है, जिससे मध्य विद्यालय एवं हाईस्कूल जाने वाले बच्चों सहित आमजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कन्या प्राथमिक विद्यालय रामनगर महेश,उर्दू मध्य विद्यालय पुरैनी,मध्य विद्यालय परमानंदपुर,मध्य विद्यालय भतनी,मध्य विद्यालय लक्षमिनिया,मध्य विद्यालय परसाही,मध्य विद्यालय गुडिया में बच्चों ने बताया कि गांव से मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय तक पहुंचने का सड़क पूर्व से जर्जर अवस्था में है। इस कारण उसपर जल-जमाव हो जाता है। इससे विद्यालय आने जाने के क्रम में काफी परेशानी होती है। इस संबंध में कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधान रमण कुमार ठाकुर, भतनी निवासी रामकुमार मुखिया, शिवदत साह, सचेन्द्र साह, सरपंच शिवकुमार सिंह,गाजेंद्र पोद्दार, बालेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र यादव, बिरेन्द्र यादव, अनिल कुमार यदा, रामकुमार भगत, सरपंच जोगी साह, पुरैनी निवासी मु.रब्बान, मु.आब्बास, मु.सद्दाम,शैलेन्द्र सिंह,जितेन्द्र कुमार, चन्दन साह, गुडिया निवासी राजकुमार आदि ने बताया कि यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत है। इस सबंध में विभागीय अधिकारियों को सूचित कर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की गई है।

अन्य समाचार