प्रमंडल के जिलों में कारा का सुरक्षा आडिट करने का आयुक्त ने दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने चारों जिले के डीएम एवं एसपी को कारा सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। आयुक्त गोरखनाथ ने पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज के डीएम एवं एसपी को पत्र भेजकर कहा है कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कारागृहों के प्रशासन पर नियंत्रण आवश्यक है। इसलिए सभी डीएम एवं एसपी साल में कम से कम एक बार कारा का सुरक्षा आडिट अवश्य करें साथ ही लिए गए निर्णयों का कार्यान्वयन सुनश्चित करें।

भेजे गए पत्र में आयुक्त ने कहा है कि विभिन्न कारा के निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से कारा का सुरक्षा आडिट नहीं कर रहे हैं। जहां आडिट हुआ भी है तो उसके निर्णयों का कार्यान्वयन नहीं हो रहा है। जबकि सुरक्षा के ²ष्टिकोण से यह आवश्यक है। उन्होंने डीएम एवं एसपी को संयुक्त रूप से हर हाल में सुरक्षा आडिट करने का निर्देश दिया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर काराओं में संसिमित बंदियों की समय समय पर तलाशी अभियान चलाने एवं शस्त्रागार में रखे शस्त्रों और कारतूसों का भंडार पंजी से मिलान करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने बंदी दरबार नहीं लगाए जाने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि कारा अधीक्षक बंदी दरबार लगाते हैं लेकिन डीएम द्वारा कारा में यह दरबार नहीं लगाया जाता है। उन्होंने चारों डीएम एवं एसपी को बंदी दरबार लगाकर उनकी समस्याएं सुन कर उसका निराकरण करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा है कि बंदियों की शिकायत सुनने के लिए कारा में शिकायत पेटिका भी लगाने का प्रावधान है। जिसे समय समय पर खोलकर बंदियों की शिकायतों का सम्यक निराकरण किया जाना है। पर यह कार्रवाई किसी भी काराओं में नहीं हो पा रही है। उन्होंने डीएम एवं एसपी को शिकायत पेटिका से मिलने वाली शिकायतों पर सम्यक रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कारा में बंदियों को गुणवत्ता पूर्ण उपलब्ध कराने का भी निर्देश डीएम को दिया है। आयुक्त ने दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश चारों जिले के डीएम एवं एसपी को दिया है।

अन्य समाचार