लाल बालू की काली कमाई के कारण दागदार हुई खाकी वर्दी

संवाद सहयोगी, लखीसराय। लखीसराय जिला लाल बालू के लिए पूरे राज्य में विख्यात है। बालू का कारोबार जिले की आर्थिक अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन भी मानी जाती है। बालू के इस कारोबार को अवैध बनाने में भी तस्कर एवं माफिया पीछे नहीं है। इसके उन्हें खाकी वर्दी वालों का भी खूब साथ मिलता रहा है। दोनों के बीच पुराने रिश्ते की चर्चा से सब लोग अवगत हैं। जिले के आदर्श थाना सूर्यगढ़ा थाना के थानेदार इंस्पेक्टर विध्याचल प्रसाद और एसआइ रामनारायण के काले कारनामे के खुलासे के बाद पुलिस का चेहरा फिर से बेनकाब हो गया है। कुछ दिन पूर्व तक चंदन कुमार के नेतृत्व में जिस आदर्श थाने की चर्चा बहतर पुलिसिग के लिए जिले में होती थी वह थाना चंद महीने में ही काले कारनामे के कारण सुर्खियों में है। लाल बालू के कारोबार में खाकी वर्दी की जिस तरह संलिप्तता उजागर हुई है उससे यह साफ हो गया की थानाध्यक्ष और दारोगा ने अपने पद की आड़ में तस्करों से हाथ मिलाकर आर्थिक समृद्धि का रास्ता चुन लिया था। हालांकि एसपी पंकज कुमार ने निलंबन की कार्रवाई करके सख्त मैसेज भी दिया है। जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष विध्याचल प्रसाद ने एक माह पूर्व ही थानाध्यक्ष का प्रभार लिया था। वर्तमान में बड़हिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान सूर्यगढ़ा थाना को एक आदर्श थाना के रूप में स्थापित कर क्षेत्र की जनता का विश्वास और भरोसा जीता था। पूरे मुंगेर प्रमंडल में इस थाना की एक अलग पहचान बनी थी। उस थाने में नए थानाध्यक्ष और दारोगा की बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के लोग पुलिस कप्तान से एक ईमानदार पुलिस अफसर को सूर्यगढ़ा थाना की कमान देने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष विध्याचल प्रसाद ने जिस बालू लोड ट्रक को छोड़ा था वह एक हाईप्रोफाइल व्यक्ति का था । थानाध्यक्ष ने ट्रक छोड़ने के एवज में उससे मोटी रकम वसूली थी। मामला पुलिस के आला अधिकारी तक पहुंचा तो अंजाम थाना अध्यक्ष को निलंबन की सजा मिली। उसी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रामनारायण का लखीसराय और जमुई के बालू कारोबारी से सीधा कनेक्शन था। मोबाइल पर वाट्सएप चैटिग के जरिए बालू गाड़ी छोड़ने के लिए तस्करों से डील होता था। एसपी की जांच में इसका खुलासा हुआ। हालांकि रात के अंधेरे में जिले के कई और थाना क्षेत्रों में बालू लोड वाहन को अवैध तरीके से निकालने का खेल जारी है। यह सब जुगाड़ और मैनेज सिस्टम पर चल रहा है।


अन्य समाचार