एक अगस्त से खुलना था आरटीपीएस काउंटर, टांय-टांय फिस्स



संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत देने वाली खबर थी की अब उन्हें जरूरी प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए नगर परिषद कार्यालय में ही आरटीपीएस काउंटर खोलने की कवायद चल रही थी। एक अगस्त से काउंटर खोले जाने की बात भी कही गई थी। पर, काउंटर नहीं खुल सका। काउंटर खुलने से शहरी क्षेत्र के लोगों को जन्म-मृत्यु निबंधन, नामांतरण व नक्शा पास कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। आरटीपीएस काउंटर खोलने आदेश विभाग की ओर से एक अगस्त तय किया गया था। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला ने कहा आरटीपीएस काउंटर खोलने का निर्देश मिला है। आपरेटर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई संसाधन अब तक उपलब्ध नहीं हुआ है। संसाधन और कर्मचारी उपलब्ध होते ही काउंटर खोल दिया जाएगा। केस स्टडी-1 नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के दीपक कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के लोगों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए नगर परिषद में आरटीपीएस काउंटर की सुविधा शुरू होनी थी। यहां पहुंचने के बाद कर्मियों ने जानकारी देना तो दूर इस तरह की सूचना से भी अनभिज्ञता जाहिर की।

केस स्टडी-2 क्षेत्र के नया टोला निवासी निखिल कुमार ने कहा प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर काफी भीड़ होने के कारण प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी होती है। शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए नगर परिषद कार्यालय में ही आरटीपीएस काउंटर खुलने की जानकारी से काफी उत्साहित थे।

अन्य समाचार