सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे शिवालय

सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे शिवालय

जागरण संवाददाता, आरा : सावन मास की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने शहर के शिवालयों में भगवान शिव को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सुबह से शाम तक मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। प्रात:काल से देर शाम तक शिवालय गुलजार रहा। शिवालयों की सजावट व प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा।
तीसरी सोमवारी को लेकर बिंद टोली स्थित सिद्धनाथेश्वर मंदिर में प्रात: काल तीन बजे मंदिर का पट खुला। चार बजे मंगल आरती हुई। उसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की गई। यह सिलसिला देर शाम तक चला। वहीं संध्या में श्रृंगार और 108 दीपों से महाआरती हुई। महाजन टोली नंबर एक स्थित पतालेश्वर नाथ मंदिर में प्रात:काल चार बजे पट खुला। तत्पश्चात पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ। प्रात: पांच बजे आरती हुई। पूजा-अर्चना के बीच रूद्राभिषेक का कार्यक्रम हुआ। शाम बाबा के श्रृंगार के पश्चात आरती हुई। महादेवा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर का पट प्रात: चार बजे खुला। मंदिर में सफाई के बाद आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शाम में श्रृंगार के पश्चात आरती हुई। इसी तरह शहर के अन्य शिवालयों में भी सावन की तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सोमवारी को लेकर शिवालयों के आसपास पूजन सामग्रियों की अस्थाई दुकानें सजी थीं।

अन्य समाचार