कालेज रोड में टूटे नाले की नहीं हुई मरम्मत, हादसे की आशंका

संसू.,बड़हिया (लखीसराय)। बड़हिया नगर के बीएनएम कालेज पथ में कई वर्षों से टूटे नाले की मरम्मत नहीं कराए जाने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। सब्जी आढ़त के समीप सूर्य मंदिर एवं महावीर मंदिर के सामने सड़क किनारे बने नाले की दीवार सहित सड़क की ढलाई के टूटने से नाला खतरनाक बन गया है। जबकि, इस रास्ते से होकर प्रतिदिन कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं सहित खुटहा, चेतन टोला, मालपुर आदि दियारा जाने वाले हजारों लोगों का आवागमन होता है। इस मार्ग से छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा आदि पर्व के दौरान गंगा स्नान के लिए हजारों लोग जाते हैं। इस दौरान वाहनों एवं लोगों से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। प्रशासन टूटे नाले की स्थिति को लेकर लापरवाह बनी हुई है। नाले की दीवार टूट जाने की जानकारी से स्थानीय दुकानदारों द्वारा नगर परिषद को के बार अवगत कराया गया लेकिन इसपर कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। नगर के व्यस्त रोड में यह स्थिति उत्पन्न होने के बावजूद संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इस तरह के टूटे नाले के चलते कई बार हादसा भी हो चुका है। स्थानीय दुकानदार तथा आम राहगीर टूटे नाले पर ,लकड़ी, पत्थर के टुकड़े रखकर एहतियात बरत रहे हैं। ताकि, कोई दुर्घटना नहीं हो। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि गहरे नाले के अंदर सैकड़ों चूहा बिल बनाकर रहते हैं। चूहे के बड़े बड़े बिल के कारण नाला की दीवार सहित ढ़लाई सड़क भी टूट गई है। वहीं सड़क के नीचे की मिट्टी धीरे-धीरे नाले के रास्ते बाहर आ रहा है। इस कारण सड़क कभी भी धंस सकता है। टूटे नाले की जानकारी से नगर परिषद को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन, उनके द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जबकि, यहां कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में ईओ अमित कुमार ने बताया कि उक्त नाला एवं सड़क पथ निर्माण विभाग के जिम्मे चला गया है। सड़क निर्माणाधीन है। सड़क के साथ नाले का निर्माण भी उक्त विभाग द्वारा कराया जाएगा।


अन्य समाचार