टूरिस्ट बस से शराब तस्करी में पांच नामजद

टूरिस्ट बस से शराब तस्करी में पांच नामजद

जागरण संवाददाता, आरा: टूरिस्ट बस में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी किए जाने के बड़े मामले में जगदीशपुर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। सोमवार को दूसरे दिन भी डीआइयू ने पूछताछ कर और कई बिंदुओं पर क्लू हासिल करने का प्रयास किया। इस मामले में पकड़े गए तीनों सदस्यों के अलावा पांच को नामजद किया गया है। पटना के पुनपुन क्षेत्र के रविश कुमार के अलावा झारखंड के गुमला क्षेत्र निवासी बस आनर अनिल को आरोपित किया गया है।
शुरूआती पूछताछ में यह बात आई है कि मुख्य धंधेबाज यूपी में बस पर शराब लोड कराने के बाद खुद ट्रेन पकड़कर पटना निकल गया था। रविवार की सुबह पुलिस ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-मोहनिया हाइवे पर नयका टोला के पास बस के तहखाने से करीब 1101.660 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया था। चालक समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था। शराब तस्करी के इस बड़े खेल में अंतराज्यीय कनेक्शन का खुलासा होने की उम्मीद है । पुलिस ने इस मामले में बस के चालक यूपी के चंदौली निवासी (मुगलसराय) निर्मल चौरसिया चालक ,अरवल जिला के नरही गांव निवासी नीतिश कुमार ,पटना जिला के पुनपुन थाना क्षेत्र के अदौलीचक निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार सोमवार को जेल भेज दिया। जब्त बस झारखंड नंबर की है। टूरिस्ट बस यूपी के मुगलसराय से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर पटना जा रही थी। इस दौरान भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद डीआइयू टीम को लगाया गया था। डीआइयू टीम ने आरा-मोहनिया एनएच-30 पर जाल बिछाया था और जगदीशपुर में बस को रोककर तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान बस के चेचिस और सीट के नीचे बने बड़े तहखाने से खेप बरामद की गई थी।

अन्य समाचार