लूट कांड में वांटेड चौकीदार का बेटा हैदराबाद से गिरफ्तार

लूट कांड में वांटेड चौकीदार का बेटा हैदराबाद से गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आरा: लूटपाट समेत अन्य गंभीर कांडों में वांटेड भोजपुर निवासी एक चौकीदार के पुत्र को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चौकीदार पुत्र की गिरफ्तारी तेलांगना के हैदराबाद क्षेत्र से होने की सूचना है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पकड़ा गया वांछित अनिश यादव भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना के पनवारी गांव का निवासी है। उसके पिता सिकरहटा में ही चौकीदार के पद पर कार्यरत है।
दो साल पूर्व पीरो एवं सिकरहटा पुलिस ने लूटकांड में उसे जेल भेजा था। करीब पांच माह पूर्व वह जमानत पर छूटकर बाहर आया था। जिसके बाद वह हत्थे चढ़ा है। वह हत्या , लूटपाट व आर्म्स एक्ट समेत करीब दस कांडों में दागी रहा है। जेल से जमानत पर छूटकर आने के बाद वह पुन: गैंग आपरेट करने लगा था। इस दौरान रोहतास के बिक्रमगंज और बक्सर जिले में भी लूटपाट समेत अन्य वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद से बक्सर पुलिस की डीआइयू टीम उसके पीछे लगी थी। इस दौरान गुप्तचरों एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बक्सर पुलिस की टीम हैदराबाद जा धमकी । इसके बाद उसे धर दबोचा गया। सूत्रों के अनुसार बक्सर पुलिस उसे कड़ी निगरानी में वापस यहां ला रही है। उसकी गिरफ्तारी से भोजपुर के अलावा बक्सर एवं राेहतास पुलिस राहत महसूस कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पीरो के अलावा बिक्रमगंज इलाके में भी उसकी सक्रियता बढ़ गई थी। बक्सर तक जाल फैला रखा था।

अन्य समाचार