वार्ड 36 में सड़क पर बह रहा है नाला का गंदा पानी, लाेगों को परेशानी

वार्ड 36 में सड़क पर बह रहा है नाला का गंदा पानी, लाेगों को परेशानी

जासं, सिवान : नगर परिषद के वार्ड 36 में नाली की सफाई नहीं होने के करण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में सड़क का निर्माण नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है। इससे लोगों को गंदे पानी को पार कर आना- जाना पड़ता है। दूसरी ओर जब स्थानीय लोगों समस्या को लेकर विभाग जा रहे हैं तो विभाग के कर्मियों द्वारा समस्याओं का समाधान भी नीं किया जा रहा है। सोमवार को जब जागरण की टीम वार्ड 36 में पहुंची तो लोगों ने समस्याएं गिनानी शुरू कर दीं। लाेगों ने बताया कि जलनिकासी की समस्या गंभीर समस्या बनी हुई है। कूड़े का उठाव भी ससमय नहीं किया जाता है। नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के साथ कनेक्शन भी दे दिया गया है, लेकिन अबतक एक भी बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है। विद्युत पोलों पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई हैं, इनको ठीक कराने वाला कोई नहीं है। क्या कहते हैं स्थानीय लोग : वार्ड में साफ सफाई नहीं होने से जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है। नालियां टूटी पड़ी हैं। जाे बारिश के समय समस्या उत्पन्न कर रही हैं। इसके लिए गंदे पानी की निकासी बनाने की जरूरत है। इसपर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। एनजीओ के निरस्तीकरण के बाद ना ताे ससमय कूड़ा का उठाव हो रहा है और ना ही डोर-टू-डाेर कचरा कलेक्शन ही हो रहा है। शहनाज बानो नल जल योजना के लिए पाइपलाइन बिछाने के साथ घरों में कनेक्शन दे दिया गया है, लेकिन अबतक एक भी बूंद पानी नहीं आया है। बोर्ड भंग होने के बाद से सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो गई है। मुन्नी देवी विद्युत पोलों पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई हैं। शाम होते ही मोहल्ले में अंधेरा पसर जाता है। घर-घर से कूड़े का उठाव भी नहीं हो रहा है। नालों की स्थिति भी दयनीय होती जा रही है। रीना प्रसाद अधिकांश नालों में गंदगी भरने से सड़काें पर गंदा पानी बहता रहता है। नल जल के लिए पाइपलाइन को लेकर सड़कों पर गड्ढा कर दिया गया है। इससे दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय पार्षद द्वारा इसमें मिट्टी भरवाकर बराबर कराया गया है, लेकिन विभाग को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। जमील अहमद

अन्य समाचार