राजीव बने सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष, रूबीकांत को चानन थाने की कमान

संवाद सहयोगी, लखीसराय। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने सोमवार की देर शाम जिले के कई थाना के थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है। एसपी ने 24 घंटे के अंदर सभी को योगदान करने का भी आदेश दिया है। निकाय चुनाव से पहले एसपी द्वारा जिले में विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए की गई फेरबदल के बाद अब कयासों पर विराम लग गया है। एसपी पंकज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में जमुई जिले से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर चंदन कुमार को लखीसराय थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। चंदन कुमार की पोस्टिग को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। एसपी ने लखीसराय थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार को स्पीडी ट्रायल कोषांग, अभियोजन कोषांग एवं मद्य निषेध कोषांग की जिम्मेदारी सौंपी है। शहर के कबैया थाना में लंबे समय से पदस्थापित तेज तर्रार थानाध्यक्ष राजीव कुमार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा का नया थानाध्यक्ष बनाया है। राजीव कुमार का कबैया थाना में सराहनीय एवं उपलब्धियों भरा कार्यकाल रहा है। बेहतर पुलिसिग में माहिर राजीव कुमार को सूर्यगढ़ा जैसे बड़े थाने की जिम्मेदारी दी गई है। लखीसराय थाना में लंबे समय से जेएसआइ के रूप में काम कर रहे सब इंस्पेक्टर अतहर रब्बानी को एसपी ने मेदनीचौकी थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। जबकि मेदनीचौकी थाना की तेज तर्रार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप को नक्सल प्रभावित चानन थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण पोस्टिग है। चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार को शहर के कबैया ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी पंकज कुमार ने जिले में शराब और बालू के अवैध कारोबार पर नकेल कसने और जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए अपनी टीम को दुरुस्त करने का प्रयास किया है।


अन्य समाचार