सारण में फूलों और फलों से की गई भगवान महादेव की सजावट

सारण में फूलों और फलों से की गई भगवान महादेव की सजावट

सारण। शहर के धर्मनाथ मंदिर में श्रावण माह के तीसरे सोमवार को अभिषेक पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं शाम को सभी शिवालयों में भगवान का फूल, फल और अन्य सामग्री से सजाया गया। धर्मनाथ मंदिर में महादेव को फूल एवं ऋतु फलों से सजाया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रावण माह के दौरान मंदिर में विशेष पूजन और भगवान का शृंगार किया जा रहा है। इस श्रृंगार को देखने के लिए भारी संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। फूलों से धर्मनाथ धन्नी महादेव के शिव लिंग को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। वहीं मंदिर को भी रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सावन मास में धर्मनाथ मंदिर में प्रत्येक सोमवार को बाबा का भव्य शृंगार किया जाता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते हैं। हरिहर क्षेत्र सोनपुर में उमड़ी आस्था की भीड़ संवाद सहयोगी, सोनपुर : तीसरी सोमवारी को हरिहर क्षेत्र सोनपुर में आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी । चारों तरफ गूंजते बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक किया। बड़ी संख्या में पहलेजा घाट धाम से शिव भक्तों का जत्था पावन गंगा का जल लेकर निचली सड़क होते बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचा। इधर नारायणी नदी में स्नान के बाद जलाभिषेक के लिए काली घाट से मंदिर तक भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी। मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला तथा कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर अरघा के माध्यम से बाबा हरिहर नाथ पर जल अर्पण की व्यवस्था की गई थी । इसका सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि गर्भ गृह में भक्तों की गहमागहमी नहीं होने से चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगा और श्रद्धालुओं ने सुविधा के साथ जलार्पण किया।

अन्य समाचार