माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों से दूर होगी शिक्षकों की कमी

- स्कूलों में नियोजन के लिए शिड्यूल जारी

- निर्धारित तिथि पर काउंसलिग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का दावा नहीं होगा मान्य
----------
-08 अगस्त से शुरू होगी नियोजन प्रक्रिया
-431 पद उच्चतर माध्यमिक स्कूल में है रिक्त
-279 पद माध्यमिक स्कूल में है रिक्त
-2019 में रुक गई थी शिक्षक नियोजन की कार्रवाई
----------
संवाद सहयोगी, जमुई : जिले के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। लंबे समय के बाद इसी महीने नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन की कार्रवाई शुरू होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिला पदाधिकारी को शिक्षक नियुक्ति संबंधी निर्धारित समय तालिका का पालन कराने का निर्देश दिया है। शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया जिलास्तर पर आठ से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी। जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों में 278 तथा उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 431 पद शिक्षकों के रिक्त है। ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करते हुए पाठन-पाठन प्रारंभ किया गया था। उक्त विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर वर्ष 2019 में छठे चरण के तहत शिक्षक नियोजन की समय तालिका निर्धारित की गई थी, जो कई बार संशोधित की गई। बाद में अधिकांश नियोजन इकाई का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण यह कार्य बाधित हो गया था।
-------------------
पूर्व नियोजन गतिविधि की नहीं होगी पुनरावृत्ति
बताया गया है कि नियोजन इकाई पूर्व की गतिविधि जहां तक संपन्न हो गई हो को छोड़कर आगे की गतिविधि में सम्मिलित होंगे। पूर्व में संपन्न नियोजन संबंधी गतिविधि की पुनरावृत्ति की आवश्यकता नहीं होगी। निर्धारित तिथि में अभ्यर्थियों को दिन के दस बजे से तीन बजे तक काउंसलिग की जाएगी। काउंसलिग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का दावा समाप्त समझा जाएगा।
---------------------
कोट
निर्धारित शिड्यूल पर नियोजन की कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है।
शिव कुमार शर्मा, डीपीओ स्थापना, जमुई
-----------
नियोजन को लेकर समय तालिका
08 अगस्त-------- जिला स्तर पर कैंप लगा नगर परिषद के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र का मिलान
10 अगस्त------जिला स्तर पर कैंप लगा नगर पंचायत के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र का मिलान
12 अगस्त-----जिला परिषद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र का मिलान
16 अगस्त-----प्रमाण-पत्र मिलान के आधार पर अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद द्वारा अनुमोदन
18 अगस्त----नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिक, स्कूलवार और विषयवार रिक्त जिला के एनआइसी पर प्रकाशन
22 अगस्त----नगर परिषद, नगर पंचायत इकाई द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसिलिग
23 अगस्त-----जिला परिषद इकाई द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसलिग
26 अगस्त----चयनित अभ्यर्थियों से सहमति प्राप्त कर नियोजन पत्र निर्गत करना
-------------------
रिक्ति: जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक
कोटि------------रिक्तियां
अनुसूचित जाति---------51
अनुसूचित जाति महिला---22
अनुसूचित जनजाति-------04
अत्यंत पिछड़ा वर्ग--------39
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला--23
पिछड़ा वर्ग --------17
पिछड़ा वर्ग महिला--------10
पिछड़े वर्ग की महिला----13
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग--02
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग महिला--1
अनारक्षित--------60
अनारक्षित महिला---------36
-------------
विषयवार रिक्तियां : माध्यमिक
विषय----------रिक्तियां
हिदी-----------78
अंग्रेजी-------------72
उर्दू----------------26
संस्कृत------------14
गणित--------------23
विज्ञान--------------31
सामाजिक विज्ञान---09
शारीरिक शिक्षा-----01
संगीत---------------13
नृत्य-----------------06
ललित कला--------05
---------
रिक्ति: जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक
कोटि-------------रिक्तियां
अनुसूचित जाति-----------54
अनुसूचित जाति महिला---27
अनुसूचित जनजाति-------06
अत्यंत पिछड़ा वर्ग--------56
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला--30
पिछड़ा वर्ग ----------33
पिछड़ा वर्ग महिला--------19
पिछड़े वर्गों की महिला----14
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग--01
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग महिला--00
अनारक्षित--------125
अनारक्षित महिला--------66
---------------------
विषयवार रिक्तियां : उच्चतर माध्यमिक
विषय-------------रिक्तियां
हिदी--------------50
अंग्रेजी------------62
संस्कृत------------03
उर्दू----------------14
गणित--------------53
भौतिकी------------60
रसायन-------------57
वनस्पति------------14
जंतु विज्ञान----------08
अर्थशास्त्र-----------03
इतिहास-------------00
राजनीति शास्त्र-----15
दर्शनशास्त्र----------04
समाजशास्त्र--------16
भूगोल---------------16
मनोविज्ञान----------15
लेखाशास्त्र---------02
गृह विज्ञान---------12
उद्यम शास्त्र--------08
मैथिली-------------00
संगीत---------------16
कंप्यूटर-------------03

अन्य समाचार