बिषहरी स्थान में हुई विशेष पूजा-अर्चना, भक्तिमय हुआ माहौल

जागरण टीम, मुंगेर : जिला से लेकर प्रखंड क्षेत्र में नागपंचमी का पर्व श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। योगनगरी मुंगेर में विषहरी पूजा को लेकर सभी विषहरी स्थानों में पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। हवेली खड़गपुर में प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागपंचमी पर्व भक्तिमय माहौल में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने घर-घर नाग सहित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों के विषहरी स्थानों में पूजा अर्चना के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। नगर के बिषहरी स्थान में सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। मंदिरों के बाहर मेले सा माहौल रहा। तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में नागपंचमी का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया।अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विषहरी मंदिरों में मां विषहरी व नागदेवता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। शहर के गांधीनगर विषहरी स्थान, देवगांव विषहरी स्थान, पुरानी बाजार व डाढ़ा सरौन स्थित विषहरी माता के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं धान का लावा, दूध, नीम का पत्ता, फल व अन्य पूजन सामग्री के साथ माता विषहरी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के अलावा भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। माणिकपुर पंचायत के डाढ़ा सरौन गांव स्थित विषहरी मंदिर के प्रांगण में जिला परिसद प्रतिनिधि कुणाल चौधरी ने विषहरी पूजा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृपाराम सिंह, दीरानाथ सिंह, सोनू कुमार, विनय मंडल, बड़ेलाल मंडल, घोलटू सिंह, बेरसी पासवान, बद्री मंडल, रंजीत सिंह, राकेश सिंह, विकास कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य समाचार