विश्वविख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

विश्वविख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

संवाद सहयोगी, सोनपुर :
एशिया प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला की रूप रेखा तथा तैयारियों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में ग्रामीणों एवं मेला समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ पदाधिकारियों की बैठक हुई। एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान मेला आयोजन, विधि व्यवस्था संधारण तथा मेला कैसे आकर्षक हो इन विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों से सर्वप्रथम यह अनुरोध किया कि कोरोना के कारण दो वर्षों से बंद हरिहरक्षेत्र मेला को इस वर्ष आयोजित किया जाए। तत्पश्चात पदाधिकारियों को बताया गया कि विश्व विख्यात इस मेले का स्वरूप भी अत्याधुनिक और आकर्षक एवं विश्व स्तरीय होना चाहिए।

पशु के लिए विख्यात हरिहर क्षेत्र मेला में पशुओं की आमद बिल्कुल ही कम हो गयी है। कभी यहां हाथी, घोड़ा और टमटम दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पशु पालन विभाग के स्तर पर हुआ करता था। यह सब समाप्त हो गया। इसे पुनः शुरू किया जाए। नौका प्रतियोगिता, वाटर केनिंग, गैस गुब्बारा, दंगल, क्रिकेट, वालीबाल, रामायण मंचन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों, थिएटर आदि को मेला के दौरान आयोजित किए जाने का अनुरोध किया गया। मेला के गैर सरकारी सदस्य राम विनोद सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह सम्राट, लालबाबू राय, ओम कुमार सिंह तथा अनिल कुमार सिंह समेत अन्य कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। हरिहरनाथ द्वार से मंदिर तक सड़क निर्माण, हरियाणा तथा पंजाब आदि जगहों से उन्नत नस्ल की गाय को मेले में लाए जाने एवं इस मेले को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने की मांग की।
बैठक के उपरांत एसडीएम सुनील कुमार ने बताया की ग्रामीणों तथा गैर सरकारी सदस्यों से ली गई मेले की पृष्ठभूमि एवं रूपरेखा का विस्तृत रिपोर्ट सारण के जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। इसके बाद डीएम के साथ मेला समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में डीसीएलआर अखिलेश कुमार, एएसपी अंजनी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. सुदर्शन कुमार तथा सीओ के अलावा निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अमजद हुसैन, रामबालक सिंह, डा. नवल कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार