मोहर्रम जुलूस में साफ-सफाई व जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए कमिटी ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज शहर में मोहर्रम जुलूस के दौरान साफ सफाई व जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर मंगलवार को मोहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी की अगुवाई में कमेटी के सदस्यों ने एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला से मिलकर जुलूस की विस्तृत जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा। कमेटी के सदस्यों ने एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि बरसात के दिनों में सदर रोड में पंजाब नेशनल बैंक के समीप काफी गंदा पानी जमा हो जाता है ये जुलूस मार्ग है इसलिए इसकी साफ सफाई आवश्यक है। वहीं करबला मैदान के पूर्वी द्वार से शहर की ओर आने वाली सड़क काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है। वार्ड संख्या 21 में ग्यासी चौक से हवाई अड्डा तक सड़क जर्जर है इसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है। बताए कि करबला मैदान के पूरब दोनो गेट से अंदर आने के मार्ग में जल जमाव व गड्ढा है इसे समतल कराने की आवश्यकता है। हॉस्पिटल रोड में करबला जाने के क्रम में सिताधार पुल पर फेंसिग टूटी हुई है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। इसलिए यहां बैरिकेटिग कराने की जरूरत है। मोहर्रम कमिटी ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि मोहर्रम ताजिया जुलूस के सभी मार्ग व मैदान को चिन्हित करते हुए एक संयूक्त जांच दल के द्वारा जांच करवा कर उसकी साफ सफाई, सड़क की मरम्मती व रास्ते मे पड़ने वाले अवरोधकों पेड़,झुके हुए बिजली, टेलीफोन तार आदि का सत्यापन कर उसे दुरुस्त कराया जाए। कमेटी के सदस्यों की समस्याओं के सुनने के पश्चात एसडीओ ने जल्द से जल्द इसे हल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों में प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी के अलावे अध्यक्ष दिलशाद अहमद, मीर कचहरी इमामबाड़ा के सैयद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली सहित अन्य शामिल थे।


अन्य समाचार