सीखिए सफाई की तहजीब, वरना भरिए जुर्माना.

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। साफ-सफाई को लेकर जन सहयोग भी जरुरी है। इसी की तहजीब अब नगर निगम शहर के दुकानदारों को सिखाने की कोशिश में है। यह जरूरी भी है और अधिकतर दुकानदार अब इसमें सहयोग भी कर रहे हैं। कुछ दुकानदार अपनी जिम्मेवारी से मुकर रहे हैं और दुकान के आगे रोड तक गंदगी बिखेर देते हैं। इससे नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठता है और लोगों को इससे परेशानी भी होती है।

इसको लेकर अब नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने शहर में एक नई मुहिम शुरु कराई है। नगर निगम की टीम अब समय-समय पर बाजार में औचक निरीक्षण कर रही है और दुकान के सामने गंदगी फैलाने वाले व कूड़ेदान नहीं रखने वालों की खबर ले रही है। इसी क्रम में गत दो दिनों से उप नगर आयुक्त दीनानाथ व मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह सहित निगम के अन्य कर्मी लाइन बाजार परिक्षेत्र में इस मुहिम में रहे। इस दौरान सोमवार को आठ हजार छह सौ रुपये व मंगलवार को 21 हजार रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किए गए। साथ ही कई को टीम ने नसीहत भी दी। दरअसल पूर्णिया शहर का आकार लगातार बढ़ रहा है। चतुर्दिक विकास के चलते इस शहर का रुप भी लगातार निखर रहा है। बड़े नगर की तर्ज पर आबादी बढ़ रही है। ऐसे में सुंदर शहर की अपेक्षा भी बढ़ रही है। मेडिकल कचरा से भरा रहता है लाइन बाजार फिलहाल नगर निगम का पूरा फोकस लाइन बाजार परिक्षेत्र पर है। इस परिक्षेत्र में राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल के साथ-साथ दो सौ के करीब नर्सिंग होम, एक हजार से अधिक क्लीनिक, उसी अनुरुप पैथोलाजी व दवा की दुकानें हैं। यह परिक्षेत्र साफ-सफाई व्यवस्था के बावजूद मेडिकल कचरा से अटा पड़ा रहता है। इसका मुख्य कारण अधिकांश क्लीनिक संचालकों व दुकानदारों द्वारा सुबह की सफाई के बाद सड़क पर ही कचरा फेकना है। इस बाबत अब नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है।

अन्य समाचार