हथियार के साथ एक आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संस, जानकीनगर (पूर्णिया)। अभयरामचकला पंचायत के वार्ड 12 स्थित लालजी मंडल टोला में हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार उक्त पंचायत के महेन्द्र राम के घर के सामने एक लड़की का मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों का स्थानीय ग्रामीणों एवं युवकों ने पीछा किया,जिसे वार्ड 12 स्थित लालजी मंडल टोला में बाइक पर पीछे बैठे आरोपी को दबोचने में सफलता पाई। बाइक पर सवार दो आरोपी भागने में सफल रहा। पंचायत की मुखिया शबनम देवी, समाजसेवी मुकेश कुमार यादव व स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया कि उजले रंग की अपाचे बाइक से तीनों आरोपी सड़क मार्ग से गुजर रहे थे। सड़क होकर अपने घर जा रही एक लड़की का मोबाइल छीन कर अपराधी भागने लगे। मोबाइल छीनकर भागने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया। गलत रास्ते पर चले जाने के कारण ज्योंहि अपाचे मोटरसाइकिल के चालक ने अपनी गाड़ी घुमाई,उसी वक्त सबसे पीछे बैठे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया,जबकि बाईक सवार दो अपराधी भागने में सफल रहे। घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा एवं सअनि मु. इकबाल खान ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा पकड़ाए अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके पास से एक थ्रीनट एवं एक गोली पुलिस ने बरामद की। पकडाया अपराधी अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी स्थित वार्ड 08 का रहनेवाला संतोष कुमार पिता बिजल मंडल है। थानाध्यक्ष झा ने वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से घटना के मुतल्लिक पूछताछ की और पकड़ाए अपराधी को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया । थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा ने बताया की आ‌र्म्स के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


अन्य समाचार