तेरसिया घाट पर बालू धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई, कईयों से पूछताछ

तेरसिया घाट पर बालू धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई, कईयों से पूछताछ

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
गंगाब्रिज थाना इलाके के तेरसिया दियारे में गंगा घाट पर अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ बिहार आर्म्स फोर्स जवान और जिला बल जवानों के नेतृत्व में पुलिस ने सघन अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि यहां 50 से अधिक नावों पर बालू लोड कर उतारने की तैयारी की जा रही थी। एसपी को मिला सूचना पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल बस और अन्य कई गाड़ियों पर सवार होकर तेरसिया घाट पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को देखते ही नाव भागने लगी। जिससे कोई भी बालू लोड नाव को पुलिस नही पकड़ पाई। पुलिस को देखते ही नाव की मशीने फटफट चालू कर सभी भागने लगे। इस दौरान बालू घाट पर खड़े कुछ लोगो से पुलिस ने किया पूछताछ किया। तेरसिया दियारे में अवैध लाल बालू से लदे नाव के जमावड़ा की सूचना पर एसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस बीच एसपी मनीष ने कहा है कि बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस और खनन विभाग मिलकर लगातार छापेमारी अभियान चलाएगी।

अन्य समाचार