विधानसभा की विरासत समिति ने जिले की विरासत व पर्यटन स्थल की ली जानकारी, दिए कई निर्देश

विधानसभा की विरासत समिति ने जिले की विरासत व पर्यटन स्थल की ली जानकारी, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद । बिहार विधानसभा की विरासत समिति द्वारा मंगलवार को परिसदन में विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिले में कार्यान्वित विकास कार्यों, विरासत एवं पर्यटन स्थलों के विकास की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, जिला परिषद, आपदा, परिवहन, खनन, डीआरडीए एवं अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा की गई और विभागों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। समिति के सभापति भाई बीरेंद्र ने ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (जीपीडीपी) के अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। अवैध खनन की समीक्षा में पाया कि जिले में सोन से लेकर अन्य नदियों में अवैध खनन खूब हो रहा है। हालांकि अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से भी सभापति को अवगत कराया गया। खनिज विकास पदाधिकारी को अवैध बालू के उत्खनन पर रोक लगाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आइसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की जानकारी दी गई। सभापति द्वारा डीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य की समीक्षा में डीपीएम डा. कुमार मनोज द्वारा जिले में कोविड टीकाकरण एवं बूस्टर डोज की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्रों के बारे में बताया गया। अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मंजू प्रसाद द्वारा जिला परिषद द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई। डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल मणिकांत कुमार द्वारा कोविड-19 एवं अन्य आपदाओं के दौरान मृत व्यक्तियों के आश्रितों को उपलब्ध आवंटन के आधार पर भुगतान के संबंध में जानकारी दी गई। कुटुंबा विधायक राजेश कुमार, ओबरा के ऋषि कुमार, डीएम सौरभ जोरवाल, एडीएम आशीष कुमार सिन्हा,डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह,सिविल सर्जन डा. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, जिला योजना पदाधिका राजीव रंजन, डीपीओ आइसीडीएस रचना के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य समाचार