10 करोड़ को रोजगार देने का किया था वादा, बना दिया बेरोजगार : भाई वीरेंद्र

10 करोड़ को रोजगार देने का किया था वादा, बना दिया बेरोजगार : भाई वीरेंद्र

औरंगाबाद । बिहार विधानसभा विरासत समिति के सभापति भाई वीरेंद्र मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर खूब बरसे। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष 10 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, रोजगार तो नहीं दिए जो नौकरी कर रहे थे वे बेरोजगार अवश्य हो गए। केंद्र सरकार की स्थिति अत्यंत खराब है। देश आर्थिक मामले में पटरी से उतर गया है। राजद सात अगस्त को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी। पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार बढ़ी है। सरकार आटा-चावल के साथ रोजमर्रे के सामान पर टैक्स लगा रही है। देश के लोगों का ध्यान बांटने में लगी है। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ओबरा विधायक ऋषि कुमार, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार, राजद नेता सुबोध कुमार सिंह, अनिल टाइगर, जिला पार्षद राधेश्याम सिंह की उपस्थिति में कहा कि देश को आजादी सभी धर्म के लोगों ने मिलकर दिलाई थी। नाथून राम गोडसे को मानने वाले देश को पूंजीपतियों के हाथ में बेचना चाहते हैं। एक-एक कर सभी सरकारी विभाग बेचे जा रहे हैं। सूबे में सुखाड़ की स्थिति पर कहा कि सरकार किसानों के लिए तत्काल सहायता चलाए। अधिकांश जिलों में सुखाड़ की स्थिति गंभीर है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि किसान देश के रीढ़ होते हैं। जब रीढ़ ही टूट जाए तो देश कैसे चलेगा। राज्य की विरासत को सहेजने की जरूरत है। औरंगाबाद में कई विरासत सरकार की आंखों से ओझल हैं जिसके बारे में रिपोर्ट सरकार को दिया जाएगा। कुटुंबा विधायक राजेश ने बताया कि कुटुंबा गढ़, गजनाधाम, सतबहिनी एवं परताधाम के विकास के लिए कार्य कराया जाएगा। शिक्षक नेता हजारी प्रसाद, एहसानुल हक, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव उपस्थित रहे।
विधानसभा की विरासत समिति ने जिले की विरासत व पर्यटन स्थल की ली जानकारी, दिए कई निर्देश यह भी पढ़ें

अन्य समाचार