जमाबंदी शुद्धिकरण कार्य 15 अगस्त के पहले निपटाने का लक्ष्य

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर जमाबंदी शुद्धिकरण कार्य किया जा रहा है। ताकि 15 अगस्त के पहले बहादुरगंज अंचल कार्यालय से जुड़े सभी जमाबंदी का शुद्धिकरण कर कम्प्यूटराईज किया जा सके। अंचलाधिकारी बहादुरगंज अजय कुमार के अगुवाई में अंचल कार्यालय से जुड़े सतीश कुमार दास, सोमेश कुमार राय, अरूण सरकार, शहजाद हुसैन, अमर कुमार सिंह पांच राजस्व कर्मचारी जमाबंदी शुद्धिकरण कार्य करने में जुटे हुए हैं। जबकि राजस्व पदाधिकारी सह जमाबंदी पर्यवेक्षक के रूप में नौशाद हैदर एक एक जमाबंदी की निगरानी कर रहे हैं। ताकि कम्प्यूटराईज करने में किसी भी प्रकार की ॠटि न रह जाए।


इस संबंध में जानकारी देते हुए राजस्व पदाधिकारी सह पर्यवेक्षक ने बताया कि बहादुरगंज अंचल कार्यालय से जुडे कुल 121 राजस्व ग्राम हैं। जिसमें लगभग एक लाख 42 हजार जमाबंदी हैं। दर्ज इन जमाबंदियो में कुछ खामी रहने के कारण जमा लगान काटने में लोगो को असुविधा हो रही है। वहीं विभागीय दिशा-निर्देश पर सभी कम्प्यूटराईज जमाबंदी का हार्ड कापी निकालकर रजिस्टर टू से मिलान कर शुद्धिकरण किया जा रहा है। ताकि 15 अगस्त से पहले उसे सही सही कम्प्यूटराईज किया जा सके और जमीन मालिक अपना आनलाइन लगान रसीद आसानी से काट सके। वर्तमान समय लगभग 90 हजार जमाबंदी का शुद्धिकरण किया जा चुका है।
121 राजस्व ग्राम के लिए मात्र पांच कर्मी ::
उन्होंने बताया कि जमाबंदी रजिस्टर टू के अनुसार सभी खाता, खेसरा व रकवा आनलाइन दर्ज नहीं होने के कारण वर्तमान समय लोगो को कुछ असुविधा हो रही है। इसके मद्देनजर विभागीय दिशा-निर्देश पर विशेष शिविर लगाकर यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उधर सीओ अजय कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के कमी होने के कारण कुछ परेशानी हो रही है। कुल 20 पंचायत एवं नगर पंचायत से जुडे 18 वार्ड के 121 राजस्व ग्राम के लिए वर्तमान समय मात्र पांच राजस्व कर्मचारी है। बीच बीच में विभागीय अतिरिक्त कार्य होने के कारण कभी कभी राजस्व कर्मचारी अपने स्थायी राजस्व हल्का कार्यालय में बैठ नहीं पा रहे हैं। इसके कारण कुछ लोगो को निश्चित रूप से असुविधा होता होगा। परंतु सरकार एवं विभागीय निर्देश पर विशेष शिविर में कार्यरत राजस्व कर्मचारी 15 अगस्त के पहले जमाबंदी शुद्धिकरण कार्य का निपटारा कर लेगे। उसके बाद फिर वे अपने स्थायी राजस्व हल्का कार्यालय में नियत समयानुसार बैठा करेंगे। ताकि लोगो को कोई असुविधा न हो।

अन्य समाचार