हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डाक विभाग सक्रिय

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डाक विभाग सक्रिय

जासं, शेखपुरा : डाक विभाग भी अपनी ओर से हर घर पर तिरंगा लहराने को लेकर सहभगिता निभानी शुरू कर दी है। इसके लिए अपने सभी कार्यालयों के आगे पोस्टर- बैनर लगाया है। इससे अधिक से अधिक लोग प्रेरित होगें। इस संदर्भ में सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टर-बैनर लगाने के अलावा विभाग लोगों को निर्धारित कीमत 25 रुपये लेकर आसानी से तिरंगा झंडा भी उपलब्ध करा रही है। इससे अधिक से अधिक लोग आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर आगामी 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लहरा सके। साथ ही लोग इस अभियान में शामिल होकर देशभक्ति को लेकर एक-दूसरे को जागरूक करेंगे। सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी डाक कर्मी इस अभियान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने बैनर पोस्टर लगाने तथा इस अभियान में बेहतर तरीके से सहभागिता निभाने वाले शाखा डाकपालों की प्रशंसा की जिसमें सोभानपुर शाखा डाकपाल अरुण कुमार, पूरनकामा के पंकज कुमार, वृन्दावन के आकाश कुमार, अम्बारी की सीमा कुमारी, करण्डे के अजय कुमार सहित कई लोग शामिल हैं। एथलेटिक्स में जिले को तीन स्वर्ण सहित आठ पदक जासं, शेखपुरा : पटना में संपन्न 88वीं ओपन बिहार एथलेटिक्स में शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते हैं। इसमें तीन स्वर्ण पदक भी हैं। एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि ऊंची कूद में रजनी कुमारी, 800 मीटर की दौड़ में शिवदानी कुमार व हैमर थ्रो में ऋषभ सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। डिस्कस थ्रो में कोमल काजल ने रजत, 400 मीटर दौड़ में मीनाक्षी ने कांस्य, शाटपुट में मयंक राज ने कांस्य, 400 मीटर दौड़ में राहुल ने रजत पदक प्राप्त किया है। सचिव ने जिले की उपलब्धि पर संतोष प्रकट किया है।

अन्य समाचार