नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

संस, नवादा : नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संचालन कराने को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। आयोग द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर मतदान केंद्रों की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। इसके तहत मतदान केंद्रों के स्थान पर चिन्हिकरण, भौतिक सत्यापन और साफ्टवेयर के माध्यम से मतदाताओं की टैगिंग आठ अगस्त तक कराई जाएगी। मतदान केंद्रों की सूची का प्रपत्र ए में प्रारूप का प्रकाशन 10 अगस्त, दावा-आपत्ति की प्राप्ति तिथि 10 से 23 अगस्त तक है। प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन तथा प्रारूप सूची में संशोधन 12 से 28 अगस्त तक होगा। मतदान केंद्रों की सूची पर आयोग का अनुमोदन 29 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। अनुमोदित सूची का अंतिम प्रकाशन चार सितंबर को किया जाएगा। मतदान केंद्रवार मतदाता सूची का प्रकाशन छह सितंबर को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले के नगर निकायों के मतदान केंद्र गठन, भौतिक सत्यापन एवं मतदाताओं की टैगिंग के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर परिषद नवादा के लिए सदर बीडीओ, नगर परिषद वारिसलीगंज के लिए वारिसलीगंज बीडीओ और नगर पंचायत रजौली के लिए रजौली बीडीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया डीपीआरओ ने बताया कि मतदान केंद्रों के गठन से संबंधित दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए पदाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है। जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी विश्वजीत कुमार जिला स्तर पर प्राधिकृत किया गया। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्रों के गठन से संबंधित आपत्ति प्राप्त करेंगे एवं आपूर्तिकर्ता को प्राप्ति रसीद भी देंगे और निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। प्रारूप सूची में संशोधन के लिए विशेष जांच दल गठित - डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर निकायों के मतदान केंद्र के गठन से संबंधित प्राप्त आपत्तियों को ससमय नियमानुसार निष्पादित करने के लिए प्रारूप सूची में संशोधन के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। नगर परिषद नवादा वार्ड संख्या के एक से 44 तक सदर एसडीओ, सीओ एवं बीपीआरओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर परिषद वारिसलीगंज के वार्ड संख्या एक से 25 तक के लिए डीसीएलआर नवादा सदर, सीओ वारिसलीगंज एवं बीसीओ वारिसलीगंज तथा नगर पंचायत रजौली के वार्ड संख्या एक से 14 वार्ड के लिए एसडीओ रजौली, सीओ रजौली और बीडब्लूओ रजौली को जांच दल गठन के लिए अधिकृत किया गया है। इधर, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए नगर परिषद नवादा एवं वारिसलीगंज के लिए तैयार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 जुलाई को प्रपत्र घ में सूचना के साथ सभी निर्धारित स्थलों पर विधिवत रूप से उपलब्ध करा दिया गया है।
पीएम आवास निर्माण कार्य पर दबंगों ने लगाई रोक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार