कांवरियों से भरा पिकअप वैन पलटा, महिला की मौत

कांवरियों से भरा पिकअप वैन पलटा, महिला की मौत

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : मंगलवार की रात शेखपुरा जिला मुख्यालय से सात किमी दूर शेखपुरा-शाहपुर सड़क पर कुसुंभा ओपी क्षेत्र के कुसुंभा रेलवे क्रासिंग के पास पिकअप वैन के पलट जाने से उसपर सवार एक महिला कांवरिया की मौत हो गई और छह कांवरिये घायल हो गए। सभी मुजफ्फरपुर जिले के खोजा पकरी के रहने वाले हैं। ये लोग देवघर में जलाभिषेक करने के बाद वापस अपने घर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। घायलों में राजकली देवी तथा विश्वनाथ राय की स्थिति गंभीर है, जिन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया है। मृत कांवरिये की पहचान भरत राय की पत्नी रीता देवी (55) के रूप में हुई है। मामूली रूप से घायल कांवरियों ने बताया कि देवघर से घर मुजफ्फरपुर लौटने के क्रम में मंगलवार की रात लगभग 10 बजे शेखपुरा से गुजर रहे थे, तभी कुसुंभा क्रासिंग के पास पिकअप वैन का पिछला चक्का फट गया और वैन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। वैन को बांस के बल्ली की सहायता से ये लोग दो मंजिला बनाये हुए थे। ऊपरी मंजिल पर सोई रीता देवी नीचे गिरने से उसके माथे में गंभीर चोट आई। दूसरे वाहन से सभी घायल कांवरियों को सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया,जहां इलाज एक दौरान थोड़ी ही देर में रीता देवी की मौत हो गई।

---
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जासं, शेखपुरा : शेखपुरा-माहुली सड़क पर जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक जाहीर खान की मौत हो गई। इसमें बाइक पर साथ बैठी जाहीर की बहन सकीला घायल हो गई। यह हादसा मंगलवार की शाम में हुआ और घायल जाहीर की मौत देर रात हुई। मृतक अरियरी थाना क्षेत्र के अरियरी गांव का था। बताया गया शाम में हादसे में घायल जाहीर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर परिवार के लोग उसे अस्पताल से लेकर घर चले गए। देर शाम घर पर उसकी तबीयत बिगड़ने पर दोबरे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत पर परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम भी नहीं कराया और शव लेकर घर चले गए।

अन्य समाचार