एनएच 107 पर संभल कर यात्रा करें

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया) : खगड़िया उन जिलों में शुमार है जहां से दो-दो एनएच गुजरती है। इनमें एनएच-31 और 107 शामिल है। एनएच-107 जिले की बड़ी आबादी के लिए लाइफलाइन है। एनएच-107 से जिले के तीन प्रखंड गोगरी, चौथम और बेलदौर जुड़े हुए हैं। एनएच-107 गोगरी प्रखंड के महेशखूंट से आरंभ होता है। खैर, एनएच 107 पर इन दिनों सफर करना किसी सर्कस से कम नहीं है। यात्री और वाहन चालक भगवान का नाम लेकर यात्रा करते हैं। वैसे तो महेशखूंट से लेकर डुमरी पुल तक एनएच जर्जर स्थिति में हैं। खासकर करुआमोड़ के समीप लगभग दो-तीन सौ मीटर में स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। वर्षा की वजह से सड़क पर बने गड्ढे झील में तब्दील हो गए हैं। लेकिन इस ओर न ही विभागीय अधिकारियों और न ही सड़क निर्माण कंपनी की नजर पड़ रही है। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण एनएच पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क निर्माण कंपनी भी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। लोगों का कहना है कि जान हथेली पर रखकर चालक वाहन को पार कराते हैं। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि वे बाइक से गिरते-गिरते बचे हैं। सड़क निर्माण विभाग व संवेदक की उदासीनता की वजह से सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। बायपास सड़क के निर्माण हो जाने के कारण मुख्य मार्ग पर निर्माण कंपनी ध्यान नहीं दे रही है। जबकि प्रतिदिन उक्त सड़क से कई अधिकारी गुजरते हैं। इस संबंध में सड़क निर्माण कंपनी के साइट इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि एक से दो दिनों के अंदर सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी।

पुलिस फाइलों में उलझी रही अपराधी मंशा पूरी कर चलते बने यह भी पढ़ें

अन्य समाचार